सोशल संवाद/डेस्क : केरल के कोच्चि स्थित कलामस्सेरी क्षेत्र स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुए बम विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि करीब दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं. सेंटर में एक के बाद एक कई विस्फोट होने की बात सामने आ रही है, जहां यहोवा के साक्षी प्रार्थना सभा चल रही थी. सुबह करीब 9 बजे जब पहला विस्फोट हुआ, सभागार में करीब दो हजार श्रद्धालु उपस्थित थे. विस्फोट के बाद वहां भगदड़ मच गई. पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गये हैं. केंद्रीय गृहमंत्री ने भी केरल के सीएम से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. सूचना के अनुसार विस्फोट की जांच के लिए एनआइए की टीम भी कोच्चि रवाना हो चुकी है.

बता दें कि कोच्चि के कलामस्सेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षी का तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन चल रहा था. रविवार को आयोजन के अंतिम दिन सुबह में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान सुबह 9 बजे के करीब वहां भारी धमाका हो गया, जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी होने की खबर है. घायलों को कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कलामस्सेरी के सीआइ विबिन दास ने बताया कि पहला विस्फोट सुबह 9 बजे के करीब हुआ, जबकि उसके बाद एक घंटे में कई और विस्फोट हुए.