---Advertisement---

अर्बन सर्विसेज टाटा स्टील फाउंडेशन एवं बसेरा एम्पावरमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ट्रांसजेंडर्स के लिए होली मिलन का आयोजन

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : नामदा सामुदायिक विकास केंद्र में अर्बन सर्विसेज टाटा स्टील फाउंडेशन एवं बसेरा एम्पावरमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ट्रांसजेंडर्स के लिए होली मिलन का आयोजन किया गया. यह एक विशेष शाम थी. आयोजन का उदेश्य उन्हें स्वयं को अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना था. आयोजक उद्देश्य प्राप्ति में सफल भी रहे. कार्यक्रम की शुरुआत उनके पारम्परिक नृत्य से हुई . ढोल बाजे के साथ समा बांधा गया.

कई प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन 

इस दौरान किन्नर बहनों को समर्पित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे खूबसूरत बिंदी और चूड़ी पहनने की प्रतियोगिता हो रही थी तो कहीं खूबसूरत नेल पालिश और लिपस्टिक लगाने की प्रतियोगिता . कहीं सबसे खूबसूरत गजरा का मूल्यांकन हो रहा था तो कहीं सबसे खूबसूरत परिधान. ऐसे में  सर्वश्रेष्ट गायिका और नृत्यांगना कैसे अछूती रहती. करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन के छात्रों ने सबों को अपने मोबाइल से फोटोग्राफी करने की प्रतियोगता रखी जिसे किन्नरों बहनों ने बहुत पसंद किया और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. अंत में रैंप वाक के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

निर्णायक मंडली में मीना बगली पूर्व प्रिंसिपल डी बी एम् एस इंग्लिश स्कूल फार्म एरिया तथा डी बी एम् एस कॅरिअर एकडेमी की प्राचार्य सोमा बनर्जी का विशेष योगदान था. अर्बन सर्विसेज टाटा स्टील फाउंडेशन एवं बसेरा एम्पावरमेंट (OPC ) प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से कई उल्लेखनीय कार्य हुए. इन संस्थानों का ट्रैंसजेंडरों के आधार कार्ड, पैन कार्ड राशन कार्ड एवं बैंक अकाउंट खोलने में योगदान सराहनीय है. आवश्यक दस्तावेज तैयार होने से इन्हे टाटा स्टील तथा कई अच्छी कंपनियों में नौकरियां मिली. पिछले कुछ वर्षों से चन्द्रा शरण इनके जीवन को एक नयी दिशा देने में अहम् भूमिका निभा रही है. अपने अनुभवों को उन्होंने अपनी पुस्तक “माँ पापा हम भी आपकी ही संतान – हैं” में साझा कर किन्नरों बहनों को समर्पित किया है.

कार्यक्रम का संचालन बसेरा एम्पावरमेंट की किरण बेदी ने किया. इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित नेहा तिवारी, अर्बन सर्विसेज के पूर्व हेड गोविन्द माधव शरण, होटल पॉड के डायरेक्टर रविश रंजन, समाज सेविका पूर्वी घोष उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्बन सर्विसेज टाटा स्टील फॉउण्डेशन की सीनियर मैनेजर मंजू मिश्रा की भूमिका अहम् रही. साथ ही सुश्री देवी, समाज सेवक जितेंदर तिवारी एवं गोराचांद मोहाली ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया.

आपको बताते चलें कि बसेरा एम्पावरमेंट (OPC ) प्राइवेट लिमिटेड का आगामी कार्यक्रम एक विशेष सत्र लघु बचत निवेश पर होगा ताकि वे अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचा कर अपना भविष्य सुनिश्चित कर सके. साथ ही उन्हें मीट्रिक की परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---