---Advertisement---

“हनी सिंह ने मां के नाम बनवाया पहला टैटू, बोले– ‘मेरे खून को सलाम'”

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : रैपर हनी सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं. दरअसल, हाल ही में हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

उन्होंने कैप्शन मे लिखा…

इस तस्वीरों में वो अपना टैटू फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं, जो उन्होंने हाल-फिलहाल में बनवाई है. तस्वीरों को शेयर करते हुए हनी सिंह ने कैप्शन में टैटू के बारे में बताया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा,’मैंने अपना पहला टैटू बनवाया है. मेरी मां का सिग्नेचर, वो इस दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. मां मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, मेरे खून को सलाम’. “आज जो कुछ भी हूं, मां की वजह से हूं…

ये सिर्फ टैटू नहीं है, ये मेरे खून की स्याही से लिखा एक इज़हार है।ये मेरी मां के सिग्नेचर हैं – भूपिंदर कौर – जिनकी ममता ने मुझे उस अंधेरे से निकाला जहां से बाहर निकल पाना नामुमकिन लगता था। मैंने अपनी स्किन पर वो लिखवाया है जो मेरी रूह में हमेशा से था – मेरी मां की मूरत।

किस चीज की टैटू बनवाई उन्होंने

इस टैटू में एक बच्चा है जो मां की कोख में है – क्योंकि मां का प्यार वहीं से शुरू होता है जब हम इस दुनिया में भी नहीं आते।उस गर्भ में सिर्फ शरीर नहीं बनता, आत्मा बनती है, जज़्बात बनते हैं, और हिम्मत मिलती है लड़ने की।
आपके नाम का ये टैटू मेरे दिल के सबसे करीब है, और पूरी दुनिया को ये दिखाना चाहता हूं कि बेटा तभी बड़ा होता है जब वो मां को खुद से ऊपर मानता है।

मेरे इस टैटू के पीछे सिर्फ इंक नहीं, हर एक बूंद में वो आंसू हैं जो मैंने आपको देखकर छुपाए। मेरे अंदर जो संगीत है, जो पागलपन है, जो जुनून है – सब आपकी ही देन है।मां, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment