सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ): बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी स्थित सब पोस्ट ऑफिस के सब पोस्ट मास्टर परमेश्वर नायक को होप फाँर ह्मूनिति फाउंडेशन के अध्यक्ष -संजुक्ता सशमल,सदस्य -भारती गिरी,नीलम सिंह आदि ने लिखित रूप से एक पत्र देकर बोलानी सब पोस्ट ऑफिस मे बंद पड़े आधार कार्ड संबंधित कार्यो को अविलंब आरंभ करने की माँग रखी।
यह भी पढ़े : गोविंदपुर में फैला डेंगू, जिला परिषद् डॉ परितोष ने कराया एंटी लार्वा का छिड़काऊ
फाउंडेशन के सदस्यों ने एक सप्ताह के अंदर बंद पड़े आधार कार्ड संबंधित कार्यो को आरंभ करने की माँग की अन्यथा आंदोलन पर उतारु करने की चेतावनी दी। विदित हो कि बीते दो महिने से बोलानी सब पोस्ट ऑफिस मे नये पोस्ट मास्टर परमेश्वर नायक के पदास्थापित होने के बाद से आधार कार्ड संबंधित कार्य बंद है।