सोशल संवाद/सरायकेला: झारखंड में मानसून दस्तक दे चुकी है एसे में मौसम परिवर्तन से लोग बीमार पड़ रहे है, और अधिकतर मामले में बीमारी अशुद्ध पानी के वजह से हो रहा है। हम सभी जानते है कि दुनिया में 90% बीमारी का कारण अशुद्ध पानी होता है चाहे आप डायरिया की बात करे या फिर टाइफाइड। एसे में सभी डॉक्टर्स ये सुझाव देते है कि पानी चापकाल की ही सेवन करे और हो सके तो पानी उबाल कर पिए।
आज लगभग हर गाँव में चापाकल की सुविधा मौजूद है झारखंड सरकार ने महिलाओं की परेशानी को दूर करने के लिए एक कदम आगे बढ़कर घरों तक नल से जल पहुँचा रही है। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की और से हर गाँव में 2000 लीटर की टंकी लगाई गई है और हर घर तक जल पहुँच रहा है। अब ये रही एक तस्वीर अब हम आपको इस योजना की दूसरी तस्वीर दिखा रहा है।
राजनगर प्रखंड अंतर्गत टिटीडिह पंचायत के जुगसलाई-राजनगर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित छोटा खीरी गाँव में संवेदक और जल सहया ने मिलकर जो कारनामा किया है उसे देखा कर आप दंग रह जाएँगे। दरअसल नल जल योजना के तहत इस गाँव में पानी की पाइप को गंदे नाले के माध्यम से गुजारा गया है। कई जगह पाइप लीक होने की वजह से नाले का गंदा पानी स्वच्छ पानी के साथ मिल कर नलों ताक पहुँच रही है जिस वजह से ग्रामीण बीमार हो रहे है।
जिस योजना को राज्य सरकार ही नहीं केंद्र सरकार भी फ्लैगशिप योजना बता रही है उस योजना की ये दुर्दशा! आख़िर चंद पैसा बचाने के लिए संवेदक कैसे किसी इंसान की जीवन के साथ खिलवाड़ कर सकता है और उस अभ्यंता को भी सलाम जिसने ये सब देखकर अनदेखा करते हुए टेंडर की पेमेंट रिलीज़ कर दी।
गाँव वालों का कहना है कि संवेदक से जब उन्होंने सिकायत की तो उनके द्वारा ये कहा गया कि टेस्टिंग की जा रही है और बाद में पाइप को खोद कर डाला जाएगा। लेकिन महीनों गुजरने के बाद भी एसा कुछ नहीं हुआ। अब जब नल से गंदा पानी पहुँच रही है तो लोग परेशान है और पानी के सेवन से बीमार भी पड़ रहे है अब ना संवेदक उनके फ़ोन रिसीव करता है और ना की जल सहया।
सोशल संवाद / डेस्क : BCCI यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के…
सोशल संवाद / डेस्क (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थली देवघर जिले…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर समिति, इस्ट प्लांट बस्ती की…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने गुरुवार को…
सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय रिज़र्व बैंक, देश के केंद्रीय बैंक के रूप में…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज एक पत्रकार…