March 18, 2025 3:25 pm

ठंडा या गर्म कैसे पानी से बाल धोना सही

ठंडा या गर्म कैसे पानी से बाल धोना सही

सोशल संवाद / डेस्क : हमारे बाल समय के साथ-साथ गंदे हो जाते हैं , इसलिए इन्हे शैम्पू से धोना चाहिए। परंतु बालों को हेल्थी रखने के लिए कैसे पानी से बाल धोना चाहिए, ये सवाल हर किसी के मन में होती है। अक्सर हम इंटरनेट पर देखते हैं कि लोग गरम पानी से या फिर बर्फीले पानी से सर धोते हैं। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि कैसा पानी आपके बालों के लिए अच्छा है तो चलिए हम आपको बताते है।

यह भी पढ़े : देश की रक्षा में कार्यरत सैनिक को जुगसलाई पुलिस ने बर्बरता पूर्वक पिटाई कर भेजा जेल…..पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे बाल फ्रिजी के साथ-साथ डैमेज हो जाते हैं। शुरुआत में गर्म पानी से स्कैल्प और बालों को साफ करने के लिए और अंत में ठंडे पानी से बालों को बंद करने और चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल करना बेहतर होता है. इससे बालों की नमी बनी रहती है, चमक बढ़ती है, और स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं.

वही गर्म पानी से बाल धोने से बाल रूखे, बेजान और टूटने लगते हैं, स्कैल्प में खुजली और डैंड्रफ हो सकता है, और बालों का रंग फीका पड़ सकता है.

 गर्म या ठंडा, कौन सा पानी सही है?

वैसे तो विशेषज्ञ हमेशा बाल धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, लेकिन अगर आपको सर्दी लगने का डर है, तो गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. गुनगुना पानी स्कैल्प की सफाई के लिए सबसे अच्छा होता है.

ठंडे पानी से बाल धोने के नुकसान

अगर आप सर्दियों में ठंडे पानी से बाल धोते हैं, तो सर्दी लगने का डर रहता है. कई बार ठंडे पानी की वजह से स्कैल्प पर जमी गंदगी ठीक से साफ नहीं हो पाती. साथ ही यह बालों से अतिरिक्त तेल भी नहीं निकाल पाता.

बालों को गर्म पानी से धोने के फायदे

बालों को धोते समय बालों की गहराई से सफाई के लिए गर्म पानी उपयोगी होता है. ऐसे में गर्म पानी स्कैल्प पर जमा तेल और गंदगी को अच्छे से साफ करता है. इससे गंदगी फूल जाती है और आसानी से साफ हो जाती है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने