सोशल संवाद /डेस्क : झारखंड में साउथ इस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह 3.45 बजे हुई हावड़ा-मुंबई मेल (12810) हादसे की शिकार हो गयी. हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई-हावड़ा मेल की कुल 18 बोगिया बेपटरी हो गई. इस हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 18 लोग घायल हो गये. घटना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है.
ट्रेनों का परिचालन ठप
ट्रेन हादसे के बाद से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह ठप है. हालांकि, रेलवे के अधिकारी ट्रेन को फिर से सुचारू रूप से परिचालन के लिए काम कर रहे हैं. जिन ट्रेनों का परिचालन इस रूट से होता है उनमें से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या फिर कई का शॉर्ट टर्मिनेशन कर दिया गया है. जिसकी सूची हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं.
इन ट्रेनों को किया रद्द
टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खंड पर हादसे के बाद से ही कई ट्रनों का रूट बाधित है. जिन ट्रेनों को आज के लिए रद्द कर दिया गया है उनकी सूची इस प्रकार है.
हावड़ा-टिटलागढ़-कांतबांजी एक्सप्रेस
खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस
हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
शॉर्ट टर्मिनेट हुई ये ट्रेनें
बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस अब राउरकेला तक ही जाएगी
एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस अब चक्रधरपुर तक ही जाएगी
हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस अब आद्रा तक ही जाएगी
इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस अब बिलासपुर तक ही जाएगी
हादसे के बाद जारी हेल्पलाइन नंबर
मुंबई हावड़ा मेल के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने हेतु प्रशासन की ओर से कई हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया. जो इस प्रकार है.
सरायकेला खरसावां
6204800965
8789080490
टाटानगर
BSNL – 0657-2290324
RAILWAY – 73523
चक्रधरपुर
BSNL – 06587-238072
RAILWAY – 72770
राउरकेला
0661-2501072
0661-2500244
0661-2500191
0661-2500171
झारसुगुड़ा
06645-272530