October 15, 2024 1:32 am

झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल पहले से डिरेल मालगाड़ी से टकराई:18 डिब्बे पटरी से उतरे; अब तक 3 की मौत, 20 घायल

सोशल संवाद /डेस्क : झारखंड में साउथ इस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह 3.45 बजे हुई हावड़ा-मुंबई मेल (12810) हादसे की शिकार हो गयी. हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई-हावड़ा मेल की कुल 18 बोगिया बेपटरी हो गई. इस हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 18 लोग घायल हो गये. घटना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है.

ट्रेनों का परिचालन ठप

ट्रेन हादसे के बाद से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह ठप है. हालांकि, रेलवे के अधिकारी ट्रेन को फिर से सुचारू रूप से परिचालन के लिए काम कर रहे हैं. जिन ट्रेनों का परिचालन इस रूट से होता है उनमें से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या फिर कई का शॉर्ट टर्मिनेशन कर दिया गया है. जिसकी सूची हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं.

इन ट्रेनों को किया रद्द

टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खंड पर हादसे के बाद से ही कई ट्रनों का रूट बाधित है. जिन ट्रेनों को आज के लिए रद्द कर दिया गया है उनकी सूची इस प्रकार है.

हावड़ा-टिटलागढ़-कांतबांजी एक्सप्रेस

खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस

हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस

शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस

शॉर्ट टर्मिनेट हुई ये ट्रेनें

बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस अब राउरकेला तक ही जाएगी

एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस अब चक्रधरपुर तक ही जाएगी

हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस अब आद्रा तक ही जाएगी

इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस अब बिलासपुर तक ही जाएगी

हादसे के बाद जारी हेल्पलाइन नंबर

मुंबई हावड़ा मेल के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने हेतु प्रशासन की ओर से कई हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया. जो इस प्रकार है.

सरायकेला खरसावां
6204800965
8789080490

टाटानगर
BSNL – 0657-2290324
RAILWAY – 73523

चक्रधरपुर
BSNL – 06587-238072
RAILWAY – 72770

राउरकेला
0661-2501072
0661-2500244
0661-2500191
0661-2500171

झारसुगुड़ा
06645-272530

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी