November 27, 2024 3:42 am

11000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान की कॉकपिट में दिखा कोबरा

सोशल संवाद/डेस्दक:क्षिण अफ्रीका के पायलट रुडोल्फ एरस्मस विमान को 11000 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ा रहे थे। लेकिन तब ही विमान की कॉकपिट में जहरीला कोबरा नजर आया। पायलट रुडोल्फ एरस्मस ने बिना डरे और अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवाई। (सांकेतिक तस्वीर)

जोहांसबर्ग  पीटीआई। दक्षिण अफ्रीका के एक पायलट के साथ हैरान कर देने वाला हादसा हुआ। दक्षिण अफ्रीका के पायलट रुडोल्फ एरस्मस के लिए ये एक आम उड़ान थी लेकिन तभी तक जब तक उन्होंने ये महसूस नहीं किया था कि विमान में एक यात्री ज़्यादा है। दरअसल विमान में एक कोबरा सांप था जो उनकी सीट के नीचे रेंग रहा था। रुडोल्फ़ का विमान उस वक्त 11 हजार फुट की ऊंचाई पर था।

इंजन के पास छुपा था कोबरा   

इरास्मस ने टाइम्स लाइव वेबसाइट को अपनी दुविधा बताई। उन्होंने कहा कि यह काफी भयावह स्थिति थी। सुबह जब मैंने चार यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। तभी वॉर्सेस्टर एयरफील्ड के लोगों ने बताया कि उन्होंने विंग के नीचे एक कोबरा पड़ा हुआ देखा था। पायलट ने इसे खुद पकड़ने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से सांप इंजन के पास छुप गया था।

विमान में कोबरा मिलने पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

पायलट रुडोल्फ एरस्मस ने बिना डरे और अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवाई। वह सोमवार की सुबह वॉर्सेस्टर से नेल्सप्रूट के लिए चार यात्रियों के साथ एक छोटा बीचक्राफ्ट विमान उड़ा रहे थे। लेकिन तब ही पायलट को अपनी सीट के नीचे एक जहरीला कोबरा सांप दिखा। इसके बावजूद पायलट सही सलामत चार यात्रियों से भरे प्लेन को सुरक्षित जमीन पर ले आया। पायलट की इस सूझबूझ के लिए विशेषज्ञों ने सराहना की है।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल