September 27, 2023 4:21 am
Advertisement

न्‍यूजीलैंड की किम कॉटन ने बुधवार को रचा इतिहास

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्न्‍क :यूजीलैंड की किम कॉटन ने बुधवार को इतिहास रच दिया। कॉटन दो पुरुष पूर्णकालिक सदस्‍यों के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच में मैदानी अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं। न्‍यूजीलैंड ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा।

48 साल की किम कॉटन ने इससे पहले 54 महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की भूमिका निभाई। इस दौरान वो टीवी अंपायर भी रहीं। इसके अलावा 2018 से कॉटन ने 24 महिला वनडे मैचों में अंपायरिंग की भूमिका निभाई। बता दें कि कॉटन ने 2020 में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच हैमिल्‍टन में खेले गए मुकाबले में पहली बार पुरुषों के मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। तब वो टीवी अंपायर थीं।

न्‍यूजीलैंड जीत की पटरी पर लौटा

Advertisement

एडम मिलने(5 विकेट)और टिम सीफर्ट(79*) के लाजवाब प्रदर्शन के दम पर न्‍यूजीलैंड ने बुधवार को श्रीलंका को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 32 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से मात दी। डुनेडिन में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 19 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई।

कीवी टीम ने इस जीत के साथ ही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दोनों देशों के बीच तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार को क्‍वींसटाउन में खेला जाएगा।

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें