सोशल संवाद/ डेस्क: ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्री की बढ़ गयी है। इसका असर Gua Tata memu पर दिखा, जहां 147 किमी की यात्रा के लिए 8-9 घंटे लग गए। इसे लेकर यात्रियों का गुस्सा फुट रहा है, यही नहीं हावड़ा-मुंबई मार्ग में सफर करने वाले सैकड़ों यात्री रोजाना परेशान हो रहे हैं। मुंबई से आने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनें देरी से टाटानगर पहुंची.

यह भी पढ़ें: सुसाइड प्वाइंट बना डोबों पुल, 4 दिन में दो ने कूदकर दे दी जान
हावड़ा से इस्पात एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची। बिहार व उत्तर प्रदेश मार्ग की ट्रेनें भी देर से टाटानगर पहुंच रही हैं। हावड़ा से ट्रेनों को समय बदल कर चलाया जा रहा है। इससे अप डाउन में ट्रेनें रोज लेट हो रही हैं. चक्रधरपुर और आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.
02 अगस्त तक आदित्यपुर-गमहरिया-आदित्यपुर स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन रेल लाइन में रेलवे प्रतिदिन 05.30 घंटे के मेगा ब्लॉक लेकर ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन (टीआरटी ) मशीन के द्वारा रेल लाइन दुरूस्त करने का कार्य पर है। ऐसे में इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है। जबकि 08 एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन कर और 05 ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।








