September 9, 2024 6:41 am
Search
Close this search box.

सरदार पटेल की स्मृति में क्रीड़ा भारती के रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़े सैंकड़ों लोग, दिखा उत्साह

सोशल संवाद/डेस्क : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मजयंती पर क्रीड़ा भारती और कोशिश एक मुस्कान लाने की सामाजिक संस्था द्वारा जमशेदपुर के केबुल ग्राउंड में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो, विशिष्ठ अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जमशेदपुर विभाग प्रचारक सत्यप्रकाश जी, महानगर कार्यवाह रविंद्र नारायण सिंह जी, अजय सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री शिवशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मंचस्थ अतिथियों और उपस्थित खिलाड़ियों, नागरिकों, कार्यकर्ताओं का स्वागत महानगर अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने अपने स्वागत भाषण से किया। आदरणीय सरयू राय ने सरदार पटेल के विचारों को आज के संदर्भ में आत्मसात करने की आवश्यकता पर जोड़ दिया और सांस्कृतिक भारत की संकल्पना पर जोड़ दिया। सांसद विद्युत वरण महतो ने पूरे देश में चल रहे एकता दिवस के अवसर पर हो रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया और क्रीड़ा भारती के रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को सराहा।मुख्य वक्ता सत्यप्रकाश जी ने भारतीय एकता, भारतीय खेल भारतीय संस्कृति और राष्ट्र भक्ति के विषय पर जोड़ दिया।

प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्रीय भाव का जागरण होगा तभी यह देश परम वैभव पर पंहुचेगा। खेल के साथ साथ राष्ट्रीयता के भाव  जागरण के लिए क्रीड़ा भारती के जैसे प्रयास अन्य खेल संगठन भी करें ऐसा आह्वान किया। मंचीय कार्यक्रम के बाद सारे अतिथियों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार, मंडल अध्यक्ष अजय कुमार, मंडल अध्यक्ष बबलू गोप , मुक्केबाजी के कोच अजीत लकड़ा, त्रिदेव सिंह, गोपाल अग्रवाल ने झंडा दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।

इस दौड़ में बड़ी संख्या में मुक्केबाजी, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, विभिन्न स्कूल के बच्चों जिसमे न्यू सिदगोड़ा मध्य विद्यालय, डी बी एम एस स्कूल , चिन्मया के बच्चों के साथ, न्यू बारीडीह पार्क, जय हिंद क्लब, एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान, क्रीड़ा भारती के प्रदीप जैन, सतनाम, गणेश, चंद्रशेखर, जगदीश, भूपेंद्र, कुंदन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सुशील सिंह, राजीव रंजन सिंह, कुंदन सिंह, सतपाल सिंह, मिथलेश सिंह, रमेश प्रसाद, हिंदू उत्सव समिति रवि प्रकाश सिंह, अभिमन्यु सिंह, अविनाश सिंह, अमृतेश एवं राजेश सिंह बम, त्रिदेव सिंह, हनी परिहार, रतन महतो, बंटी, कुणाल, पीयूष व डीबीएमएस स्कूल के बच्चे, न्यू सिदगोड़ा क्लब मध्य विद्यालय के बच्चे एवं कई संगठन के लोग और आम नागरिक उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी