November 15, 2024 1:02 am

यदि पराली का अत्याधिक धुंआ पंजाब से ना उठ रहा होता तो दिल्ली में घुटन कम होती –  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

धुंआ पंजाब से ना उठ रहा होता तो दिल्ली में घुटन कम होती

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बृहस्पतिवार को प्रातः राजपथ पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा की अरविंद केजरीवाल एवं आतिशी मार्लेना सरकार की निष्क्रियता के चलते दिल्ली में प्रदूषण की स्थिती आज आस पास के सभी क्षेत्रों से बदत्तर है और ए.कयू.आई. राजपथ जैसे साफ सुथरे क्षेत्र में भी 450 के ऊपर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े : जिस तरह आम आदमी पार्टी सरकार शिक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भ्रम फैलाती है उसी तरह यह छात्रों में स्पोर्ट्स के विकास को लेकर भी छलती है – वीरेन्द्र सचदेवा

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की यूं तो पंजाब में रात दिन जल रही पराली का धुंआ पूरे उत्तर भारत में लोगों का दाम घोंट रहा है पर दिल्ली में स्थानीय केजरीवाल- मार्लेना सरकार की निष्क्रियता से टूटी पड़ी सड़कें एवं बेरोकटोक चल रहे भवन निर्माण मिलकर प्रदूषण के स्तर को भयंकर स्तर तक बढ़ा रहे हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की यह खेदपूर्ण है की मुख्य मंत्री सुश्री आतिशी मार्लेना प्रदूषण परचुप्पी साधे हैं और उनके पर्यावरण मंत्री को प्रदूषण कम करने में कम अखबारों में फोटो छपवाने में ज्यादा है।

सचदेवा ने कहा है की एक माह पूर्व जब दिल्ली में ए.कयू.आई. 200 के आसपास था तब मंत्री गोपाल राय सड़कों की बदहाली की चर्चा करते थे और निर्माणाधीन भवन परिसरों का इंस्पेक्शन कर जुर्माना लगाते थे पर आज वह ना खुद कहीं इंस्पेक्शन करते दिखते हैं और ना ही उनके द्वारा घोषित वाटर स्प्रिंकलर एवं सोमग गन कहीं काम करते दिखती हैं।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा है की दिल्ली वाले समझ रहे हैं की आतिशी मार्लेना एवं गोपाल राय यदि अपनी पार्टी की पंजाब सरकार से बात कर पराली जलने से रूकवाते तो आज दिल्ली ही नही पूरे उत्तर भारत का प्रदूषण स्तर काबू में रहता।

सचदेवा ने कहा है की गोपाल राय कह रहे हैं की हर वर्ष नवम्बर के मध्य में दिल्ली में हवा चलनी बंद होती है जब पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होती है जिसमें कुछ नया नही है। यह वार्षिक मौसमी चक्र तो सभी को मालूम है पर यदि पराली का अत्याधिक धुंआ पंजाब से ना उठ रहा होता तो दिल्ली में घुटन कम होती।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की गोपाल राय पूरी तरह झूठा दावा कर रहे हैं की दिल्ली में डी.टी.सी. का 5000 बसों का सी.एन.जी. बसों का बेड़ा है जिसमे इनकी सरकार ने 2000 इलैक्ट्रिक बसें जोड़ी हैं। सच यह है की केजरीवाल सरकार ने दस साल में एक भी बस नही खरीदी, आज मात्र 3000 सी.एन.जी. बसें बची हैं वह भी ओवर एज कंडम हैं और जो 2000 इलैक्ट्रिक बसें आई हैं वह केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने फेम योजना में दी हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की गोपाल राय एक असफल पर्यावरण मंत्री हैं और दिल्ली वाले उनका इस्तीफा चाहते हैं, वह आज इस्तीफा दें या ना दें दिल्ली वाले फरवरी में तो उनकी पूरी सरकार का ही डब्बा गोल कर देंगे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण