December 25, 2024 12:20 pm

बिना शादी के मां बनीं इलियाना डिक्रूज, दिखाई बेटे की पहली झलक

सोशल संवाद/डेस्क : अजय देवगन के साथ फिल्म ‘बादशाहो’ और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘रुस्तम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं। वो बिना शादी के ही प्रेग्नेंट थीं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर जानकारी दी है कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उनके घर बेटे की किलकारी 1 अगस्त, 2023 को गूंजी है। लाडले की फोटो शेयर कर उन्होंने उसके नाम का भी खुलासा किया है।

इलियाना डिक्रूज ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर गुड न्यूज दी है। उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक भी दिखाई है। उन्होंने लाडले की फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘कोई भी शब्द मेंरी खुशियों बयां नहीं कर सकते हैं। हम अपने प्यारे बेटे का दुनिया में स्वागत करके बहुत ही खुश हैं। दिल भर आया है।’ इस कैप्शन के साथ ही एक्ट्रेस ने बेटे की फोटो पर उसके नाम का भी ऐलान किया है। उन्होंने तस्वीर पर लिखा, ‘कोआ फीनिक्स डोलन (Koa Phoenix Dolan)।’ उनके इस पोस्ट के साझा करने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों को तांता लग गया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए