---Advertisement---

बेंगलुरु में इंजीनियर ने प्रेमिका को 17 बार चाकू मारा:2 बच्चों की मां की मौत; दूसरी घटना- पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
बेंगलुरु में इंजीनियर ने प्रेमिका को 17 बार चाकू मारा

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : बेंगलुरु से हत्या की दो घटनाएं सामने आई हैं। टेक इंजीनियर यशस (25 साल) ने अपनी प्रेमिका हरिनी (33 साल) की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना 6-7 जून की रात पूर्णा प्रजना लेआउट के OYO होटल के कमरे में हुई। दोनों एक-दूसरे को एक महीने से जानते थे।

यह भी पढ़े : ज्योति मल्होत्रा केस में बड़ा, खुलासा पाकिस्तान के रिटायर्ड SI नासिर ढिल्लों से की थी मुलाक़ात

DCP साउथ लोकेश बी जगलासर ने बताया कि महिला आरोपी से रिश्ता खत्म करना चाहती थी और दूरी बना रही थी। इसी बात से गुस्साए आरोपी यशस ने उसपर चाकू से 17 बार हमला किया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक हरिनी के 2 बच्चे भी थे। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जांच कर रही है।

वहीं, बेंगलुरु के अनेकल इलाके से हत्या का एक दूसरा मामला सामने आया है। यहां 28 साल के शंकर ने अपनी पत्नी मानसा (26 साल) का सर काटकर हत्या कर दी। इसके बाद थाना जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस के मुताबिक, शंकर को पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था।

पति ने पत्नी को दूसरे शख्स के साथ देख लिया था 

पुलिस ने अनेकल की घटना के बारे में बताया कि शंकर और मानसा कुछ समय पहले से हीललिगे गांव में किराए के मकान में रह रहे थे। 3 जून की रात को शंकर काम पर चला गया और मानसा को बताया कि वह अगली सुबह वापस आएगा।

हालांकि, वह रात को ही अचानक वापस लौट आया। उसने देखा कि पत्नी घर में किसी और शख्स के साथ है। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। कुछ समय बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई। इसके बाद से ही दोनों के बीच में झगड़े बढ़ते गए। गुस्से में आकर शुक्रवार को शंकर ने पत्नी का सिर काट दिया। इसके बाद कटे हुए सिर को लेकर खुद सूर्यनगर पुलिस थाना पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---