---Advertisement---

ब्रजपुर गांव में अर्पण परिवार ने बांटी दीपावली की रौनक, खुशियों से खिला हर चेहरा

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
ब्रजपुर गांव में अर्पण परिवार ने बांटी दीपावली की रौनक

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सेवा, संवेदना और सामाजिक समरसता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अर्पण परिवार ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बोड़ाम प्रखंड के ब्रजपुर गांव में ग्रामीणों संग दीपावली की खुशियां साझा कीं।

यह भी पढ़े : टाटा मोटर्स फुटबॉल टीम चैंपियन टाटा स्टील को 2-0 से किया पराजित

इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच पूजन सामग्री, दीये-बाती, तेल, मिठाई, खोई, पटाखे और नए गर्म कपड़े वितरित किए गए। गांव में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के चेहरों पर मुस्कान और उल्लास झलक उठा। दीपों की रोशनी के साथ पूरा वातावरण प्रेम, अपनापन और उत्साह से सराबोर हो गया। सभी सदस्यों के सहयोग और समर्पण से यह सेवा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अर्पण परिवार ने भविष्य में भी समाजसेवा के इस सिलसिले को और व्यापक रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

अर्पण परिवार के सदस्यों ने कहा कि दीपावली सिर्फ घरों को रोशन करने का पर्व नहीं, बल्कि दिलों में उजाला भरने का अवसर है। समाज के हर वर्ग तक खुशियां पहुंचाना ही हमारे संगठन का उद्देश्य है। ग्रामीणों ने संस्था के इस मानवीय प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की और सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।

अर्पण संस्था के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि यह टीम ज़रूरतमंद बच्चों के चेहरे को दे रहा है मुस्कान , टीम अर्पण की जितनी भी सराहना की जाए वह कम  है ।

इस सेवा कार्य को सफल बनाने में जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, प्रिन्स सिंह, घनश्याम भिरभरिया, धीरज चौधरी, विक्की तारवे, मोहन दास, सुमन कुमार, विकास गुप्ता, शुरू पात्रों, पिंटू भिरभरिया, अमित ठाकुर, मन्नू ढोके, रामा राव, दर्शन सिंह, अशुतोष बनर्जी, जीवन सिंहदेव, मनोज हलदर, काशीनाथ प्रधान, आकाश गोप, समर झा, हर्ष मूनका, सौरव चटर्जी, शेखर मुखी, बिट्टू मुखी, सूजल राव, सागर चौबे एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---