February 7, 2025 1:53 am

पोटका विधानसभा में पिछले पाँच वर्षों में विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार व कमीशन का खेल खेला गया

पोटका विधानसभा में पिछले पाँच वर्षों में विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार

सोशल संवाद / पोटका : पोटका विधानसभा से भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा को जिताएं। उक्त बातें भाजपा के अजजा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्रनाथ सरदार, भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के जिला मंत्री गणेश सरदार,अजजा जिला मंत्री मनोज सरदार,वरिष्ठ नेता होेपना महाली आदि ने हाता स्थित चुनावी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन में कही। इस सम्मेलन में नेताओं ने कहा कि पोटका विधानसभा में पिछले पाँच वर्षों में विकास योजनाओं में जिस तरह से भ्रष्टाचार व कमीशन का खेल खेला गया,यह किसी से छिपा नहीं है।

यह भी पढ़े : बारीडीह में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के समर्थन में क्षत्रिय समाज ने की बैठक, समर्थन और मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने पर बनी रणनीति

क्षेत्र के सभी प्रखंड,अंचल कार्यालय व थाना में एक भी काम बिना पैसा का नही होता है। सभी से जगह से एक मोटी रकम हर महीना यहां के स्थानीय विधायक को कमीशन के तौर पर दिया जाता है जिससे यहां के पदाधिकारी व कर्मचारीयों के द्वारा किसी भी तरह के काम में खुलेआम पैसा का माँग किया जाता है। जमीन का म्यूटेशन, खतियान की ऑनलाइन एंट्री, जनवितरण प्रणाली के कार्ड धारियों में राशन वितरण में कटौती, आंगनबाड़ी केंद्र के पोषाहार वितरण में अनियमितता व अन्य विकास योजनाओं में खुलेआम पैसा लिया जाता है।

नेताओं ने कहा कि पोटका में स्थानीय विधायक के भयादोहन व भारी राशि कमीशन मांगे जाने के डर से कोई भी ठेकेदार यहां काम करना नहीं चाहता है जिसके कारण कई सड़कों का दर्जनों बार रि टेंडर निकलता पर कोई ठेकेदार डर से टेंडर नहीं डालता है। विगत दिनों पोटका में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया गया परन्तु आज तक एक भी ईटा जोड़ नही पाया। नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में भूमिज भाषा को जेटेट एवं जेएसएसी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल किया गया था परंतु झामुमो की सरकार ने इसे हटा दिया गया और स्थानीय विधायक जो खुद भूमिज समाज से है इस संबंध में कुछ नही कर पाए जिससे स्पष्ट होता है कि इनकी अपनी ही सरकार में कोई पूछ नही है। विधायक की लापरवाही के  कारण भूमिज समाज के हजारों छात्रों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए पोटका की जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है और भाजपा प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा जी को भारी मतों से जिताने का काम करेगी।

नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो पुनः भूमिज भाषा को शामिल किया जाएगा। प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी की खेल को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। हमारे विरोधी यह प्रचार कर रहे है कि अगर मीरा मुंडा चुनाव जीतती है तो पोटका के सभी प्रखंड क्षेत्र में एक एक कार्यालय खोला जाएगा। यहीं से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस संवाददाता सम्मेलन में मुखिया दुखनीमाई सरदार, देवी भूमिज,दुलाल मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण