February 7, 2025 1:57 am

विधायक निधि और जिला परिषद निधि से निर्मित 10 योजनाओं का उद्घाटन संपन्न

विधायक निधि और जिला परिषद निधि से निर्मित 10 योजनाओं का उद्घाटन

सोशल संवाद / गोविंदपुर : गोविंदपुर में विधायक मंगल कालिंदी की निधि से निर्मित हनुमान मंदिर में पेवर्स कार्य, मां बिपदतरिनी मंदिर का निर्माण, शिव मंदिर में हनुमान मंदिर का निर्माण, बुनियादी विद्यालय के जर्जर कमरों का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यस, कुशवाहा प्रगतिशील संस्थान में शौचालय निर्माण का कार्य, चित्रगुप्त कल्याण समित में पेवर्स ब्लॉक का कार्य का शुभ उद्घाटन एवं जिला परिषद निधि से तीन तल्ला चौक में हाई मस्ट लाइट का उद्घाटन कार्य आज जिला परिषद डॉ परितोष सिंह के कर कमलों से संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े : सिंहभूम चैम्बर मेें रतन टाटा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर जिला परिषद डॉ परितोष सिंह ने कहा कि गोविंदपुर क्षेत्र उपेक्षित था। महागठबंधन की सरकार में पूरे जमशेदपुर प्रखंड में विकास योजनाओं की बारिश करवा दी। अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।

इस अवसर पर उमेश श्रीवास्तव, नवमी सिंह, निरंजन झा, रजनी दास, प्रकाश दुबे,विजय कुमार, बबलू सिंह, प्रियांशु कुमार , राहुल रंजन,दिवाकर सिंह, दिनेश सिंह,सत्यजीत बनर्जी, आदित्य भट्ट, राजू दुबे, बालाजी भगत, आशीष दास, मुकेश ठाकुर, चंद्रमा कुशवाहा, सुनील मौर्य, जितेंद्र कुमार, सुनील श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अनिल वर्मा सहित सैकड़ों बस्तीबसी उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण