January 19, 2025 2:04 pm

एमटीएमएच में एनाटोमेज टेबल का उद्घाटन: प्रधान सचिव ने कहा -एमटीएमएच का ऐतिहासिक कदम तकनीकी प्रगति से लैश उच्च कुशल चिकित्सकों को करेगा तैयार

सोशल संवाद / जमशेदपुर : मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को पूर्वी भारत में सबसे पहले एनाटोमेज टेबल के उद्घाटन के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में एक क्रांतिककारी व नए युग की शुरूआत की गई, जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने किया. उल्लेखनीय है कि एनाटोमेज टेबल इमर्सिव डिजिटल रूप में छात्रों को एनाटोगी सीखने में सहायता प्रदान करेगा. इस विधि से छात्र मानव शरीर की सतह से लेकर सुक्ष्म स्तर तक परत दर परत खोज सकते हैं. मानव शरीर के विस्तृत इमेजिंग के साथ यह तकनीक मानव शरीर रचना और शरीर विज्ञान की एक अद्वितीय जानकारी प्रदान करती है. मेडिकल छात्रों के लिए यह तकनीक चिकित्ता को आगे बढ़ाने व्यवहारिक प्रशिक्षण में सुधार करने व भविष्य के स्वास्थ्य देखभाल में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

इस मौके पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि मणीपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के इस ऐतिहासिक कदम से झारखंड में चिकित्सा शिक्षा के मानकों को ऊंचा उठाने व नटीनतम तकनीकी प्रगति से लैश उच्च कुशल चिकित्सकों को तैयार होने की उन्मीद है. एमटीएमएच के डीन ने कहा कि कॉलेज में एनाटोमेज टेबल एक वर्चुअल डिसेक्शन लैब की स्थापना के साथ छात्रों को मानव शरी संरचना के अन्वेषण के क्षेत्र में एक और उपलब्धि जोडऩे में सहायक होगा. मानव शरीर संरचना के जानकारी में पारंपरिक पाठ्य पुस्तक इसकी बराबरी नहीं कर सकती. यह चिकित्सा और स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्रों में सैद्धांतिक ज्ञान और व्यवहारिक अनुप्रयोग के बीच अंतर को पाटते हुए एक गतिशील, इंटरैक्टिव व विस्तृत शिक्षण अनुभव प्रदान करके शारीरिक शिक्षा को आगे बढ़ाता है.

अध्यक्ष विद्यार्थी परिषद एमटीएमसी ने कहा एक मेडिकल छात्र के रूप में पहले वर्ष में सबसे चुनौतीपूर्ण विषयों में से एक शरीर रचना विज्ञान है. एनाटोमेज टेबल के कॉलेज में स्थापना से कॉलेज के छात्रों को शरीर संरचना के जानकारी प्राप्त करने में अभूतपूर्व कदम है. इस मौके पर एमटीएमएच के डीन, शिक्षक व पदाधिकारी आदि मौजूद थे

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर