सोशल संवाद/डेस्क : Divine mission school में कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभात कुमार ,थाना प्रभारी , सुंदरनगर द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, तदोपरांत बटन दबाकर स्मार्टक्लास का विधिवत उद्घाटन तथा फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। बच्चो द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

प्राचार्य विवेक विशाल ने सबों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि माननीय प्रभात कुमार थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में विद्यालय के कार्यों को सराहा तथा अभिभावकों बच्चो के साथ अपने अनुभवों को साझा किया , प्रभात कुमार ने अभिभावकों से अपील किया की आप अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दे और अपना समय दे तभी बच्चे अपना मुकाम हासिल कर पाएंगे ।
प्रदर्शनी A,B C तीन ग्रुप में विभक्त था जिसमे प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र तथा सभी प्रतिभागियों को दिया गया । शुशील सिंह के द्वारा पुरस्कार दिया गया। मैदान में खेलने की व्यवस्था तथा खाने पीने का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा ।पूरा परिसर अभिभावकों ,स्थानीय लोगो से भरा हुआ था ।मंच संचालन खुशबू सिंह ,भवानी महतो और मौसमी मैटी ने संयुक्त रूप से किया।पूजा कुमारी ,प्रशांत कुमार ,नीतीश तिवारी ,प्रियांसु हांसदा, पिंकी कुमारी और मुकेश कुमार का कार्य प्रशंसनीय रहा ,राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।