सोशल संवाद/राँची : टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 0-2 की करारी हार के बाद वनडे में इम्तिहान के लिए तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वनडे सीरीज रांची में शुरु हो गई है. पहला वनडे मैच रांची के JSCA स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथोंं में है. लेकिन राहुल के कप्तान बनने के बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदली है. एक बार फिर भारत वनडे मैच में टॉस हार गया है.
यह भी पढ़े : भूईयाडीह अतिक्रमण: सांसद महतो ने डीसी से पुनर्वास व कार्रवाई की मांग, प्रशासन से जवाब तलब
भारत की लगातार 19वीं टॉस हार
साउथ अफ्रीका ने जैसे ही टॉस जीता, भारतीय टीम के नाम वनडे क्रिकेट में एक और अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. भारत लगातार 19वीं बार टॉस हार गया. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से टीम इंडिया अब तक एक भी ODI में टॉस नहीं जीत सकी है. यह किसी भी टीम द्वारा वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड है. इस सूची में दूसरे नंबर पर नीदरलैंड है, जिसने लगातार 11 ODI टॉस गंवाए थे. भारत का यह सिलसिला अब हर किसी को चौंका रहा है क्योंकि इतना लंबा खराब टॉस रिकॉर्ड शायद ही पहले देखने को मिला हो.
जायसवाल और रुतुराज को मिला मौका
पहले ODI के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं. टीम में तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर शामिल किए गए हैं. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर मौका मिला है और वे अपना दूसरा वनडे खेल रहे हैं. इसके साथ ही रुतुराज गायकवाड़ को भी अंतिम 11 में जगह मिली है. टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देकर सीरीज में नई रणनीति पर काम करता दिख रहा है. गेंदबाजी में स्पिन और पेस का संतुलन बनाकर भारत ने मजबूत संयोजन उतारा है.
साउथ अफ्रीका की रणनीति
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीकी टीम का मानना है कि शाम के समय ओस गिरने से गेंदबाजों को मदद कम मिलेगी और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा. इसी वजह से उन्होंने यह रणनीति अपनाई है. साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में केवल एक स्पिनर है, जबकि टीम ने चार तेज गेंदबाज खिलाए हैं. टीम के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा और स्पिनर केशव महाराज को आराम दिया गया है. उनकी जगह एडन मार्करम को पहले वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- भारत की प्लेइंग इलेवन:- केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर,रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
- साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:- एडन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन.








