---Advertisement---

भारत डिजिटल पेमेंट में दुनिया में नंबर-1:UPI से हर महीने 1800 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन हो रहे

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
India is number 1 in the world in digital payment

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : भारत ने फास्ट और सिक्योर डिजिटल पेमेंट सेक्टर में दुनिया में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की बदौलत भारत ने डिजिटल ट्रांजैक्शन में यह मुकाम हासिल किया है।

ये भी पढ़े : इमरजेंसी में कभी न बेचें म्यूचुअल फंड : फंड के अगेन्स्ट बैंक लोन लेना बेहतर विकल्प


2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू किया गया UPI आज देश में पैसे के लेन-देन का सबसे आसान और पॉपुलर तरीका बन चुका है। UPI की मदद से लोग एक ही मोबाइल एप से अपने कई बैंक अकाउंट को जोड़ सकते हैं और कुछ ही सेकंड में सुरक्षित, कम लागत वाले लेनदेन कर सकते हैं।

UPI से हर महीने 1800 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन होते हैं

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के अनुसार, UPI से हर महीने 18 बिलियन यानी 1800 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन होते हैं। जून 2024 में UPI ने 18.39 बिलियन यानी 1839 करोड़ ट्रांजैक्शन के साथ 24.03 लाख करोड़ रुपए का कारोबार किया, जो पिछले साल जून 2023 के 13.88 बिलियन ट्रांजैक्शन (1388 करोड़) की तुलना में 32% की ग्रोथ को दर्शाता है।

UPI ने भारत को डिजिटल-डोमिनेटेड इकोनॉमी की ओर बढ़ाया

PIB ने कहा, ‘UPI ने भारत को कैश और कार्ड बेस्ड पेमेंट से दूर ले जाकर डिजिटल-डोमिनेटेड इकोनॉमी की ओर बढ़ाया है।’ यह मंच न केवल बड़े बिजनेस के लिए, बल्कि छोटे दुकानदारों और आम लोगों के लिए फाइनेंशियल इंक्लूजन का एक मजबूत साधन बन गया है।

भारत में 85% डिजिटल पेमेंट UPI के जरिए हो रहे

आज भारत में 85% डिजिटल पेमेंट UPI के जरिए हो रहे हैं, जिसमें 49.1 करोड़ यूजर्स, 6.5 करोड़ बिजनेसमैन और 675 बैंक एक ही प्लेटफॉर्म पर जुड़े हैं। इतना ही नहीं, UPI अब ग्लोबल लेवल पर भी लगभग 50% रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट्स को संभाल रहा है।

भारत से बाहर भी हो रहा UPI का इस्तेमाल

UPI का प्रभाव अब भारत की सीमाओं से बाहर भी दिख रहा है। यह सात देशों- संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरीशस में भी अवेलेबल है। फ्रांस में UPI की शुरुआत इसके यूरोप में पहले कदम का प्रतीक है, जिससे विदेश में रहने या ट्रैवल करने वाले भारतीयों के लिए पेमेंट करना आसान हो गया है।
PIB ने कहा, ‘यह सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि यह भारत के डिजिटल फ्रेमवर्क पर बढ़ते भरोसे और कैशलेस इकोनॉमी की ओर तेजी से बढ़ते कदमों को दर्शाता है।’ UPI ने न केवल लेनदेन को आसान बनाया है, बल्कि छोटे व्यापारियों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी डिजिटल इकोनॉमी से जोड़ा है। UPI की यह सफलता भारत को टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और फाइनेंशियल इंक्लूजन में ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित कर रही है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment