October 13, 2024 12:26 pm

20 अगस्त को लापता ट्रेनी विमान को डिटेक्ट करने में भारतीय नौसेना को मिली सफलता, मिला मलबा

लापता ट्रेनी विमान को डिटेक्ट करने में भारतीय नौसेना को मिली सफलता

सोशल संवाद / चांडिल : 20 अगस्त को जमशेदपुर के सोनारी से उड़ान भरने के बाद लापता अल्केमिस्ट एविएशन प्रा . लि. के ट्रेनी विमान को डिटेक्ट करने में भारतीय नौसेना की टीम को मिली सफलता मिल गई। बता दे 20 अगस्त को सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता हुए अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा चांडिल डैम में मिला है। 1960 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सुवर्णरेखा (बांध) डैम फैला हुआ है।

यह भी पढ़े : झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में आ रहे हैं फर्जी कॉल , हो जाएँ सावधान

चांडिल डैम के अंदर नव सेना को रेलवे लाइन व कई गांव डूबे हुए मिले। भारतीय नौसेना की टीम की मेहनत रविवार को सफल हो गई और दिन के 2 बजे लगभग डैम की 40 फिट गहराई में विमान का पता चला है। विमान डूब चुके गांव वनडीह नामक स्थान के पास डूबा हुआ मिला।

नौसेना की टीम ने विमान का एक हिस्सा प्रमाण के तौर पर बाहर निकाला है, लेकिन विमान को पूरी तरह से बाहर निकालने में अभी वक्त लग सकता है। टीम के पास डैम से भारी वस्तुओं को निकालने के उपकरण हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही विमान को पानी से बाहर निकाल लिया जाएगा।

बता दे 20 अगस्त मंगलवार को विमान के लापता होने के बाद से एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मिलकर लगातार तलाशी अभियान चला रही थी। गुरुवार को प्रशिक्षु पायलट शुभ्रोदीप दत्ता और प्रशिक्षक पायलट जीत शत्रु आनंद के शव बरामद हुए थे। भारतीय नौसेना की टीम विमान के मलबे की खोज में लगातार अभियान जारी रखे हुए थी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी