December 26, 2024 4:55 pm

भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ ने डा. अजय से की मुलाकात,सौंपा ज्ञापन

भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ ने डा. अजय से की मुलाकात

सोशल संवाद / जमशेदपुर: भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ ने सोमवार को पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. डा.अजय ने संघ के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आपकी मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आग्रह करेंगे. मौके पर डा. अजय ने कहा कि राज्य में गैर सरकारी शिक्षकों की अच्छी खासी तादाद है. समाज के सम्रग विकास में उनके योगदान को हम नजरंदाज नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : पोटका बनेगा शिक्षा का हब : संजीव सरदार

इस संबंध में मैं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे आग्रह करुंगा कि सरकार गैर सरकारी शिक्षकों के पेंशन, स्वास्थ्य, सरकारी शिक्षकों के समतुल्य मानदेय एवं सामाजिक उत्थान के लिए गंभीरतापूर्वक विचार करे. इनको भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए प्रयास करुंगा. डा. अजय ने प्रतिनिधि मंडल को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया, इस अवसर मुख्य रुप से परमानंद मोदी,एस.डी. प्रसाद, नथुनी सिसंह,प्रेम दयाल सिंह,देव झा,एस.के.सिंह,राजेश कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, रंजीत श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, अभय शर्मा, अयोध्या प्रसाद उपस्थित थे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर