---Advertisement---

घिबली इमेज बनाने में भारतीय सबसे आगे, 70 करोड़ से ज्यादा तस्वीरो की बनी घिबली

By Nidhi Mishra

Published :

Follow
Indians are at the forefront in creating Ghibli

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : इन दिनों घिबली इमेज बनाने का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी घिबली स्टाइल वाली तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हमारा भी मानना है कि आपने भी घिबली स्टाइल वाली तस्वीर जरूर बनाई होगी।आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस ट्रेंड को फॉलो करने में भारतीय सबसे आगे हैं। दरअसल, OpenAI के चैटबॉट ChatGPT पर 25 मार्च के बाद से अब तक 130 मिलियन (13 करोड़) से ज्यादा यूजर्स 70 करोड़ से अधिक घिबली इमेजेस बना चुके हैं।

ये भी पढ़े :स्वाद में लाजवाब, लेकिन क्या आप जानते है इनका बुरा परिणाम

चैटजीपीटी ने इसके लिए अपने GPT-4o मॉडल को खास तौर पर तैयार किया है। यूजर्स को चैटजीपीटी का घिबली स्टाइल इमेड फीचर काफी पसंद आ रहा है। लोग अपने असली फोटोज को घिबली स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जो वायरल हो रही हैं।

देश-दुनिया के कई नेता और सेलिब्रिटीज भी इंटरनेट पर घिबली तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसके वजह से इसका क्रेज और भी बढ़ता जा रहा है। इतनी भारी डिमांड के चलते OpenAI के सर्वर और GPU पर काफी लोड आ गया है। ऑल्टमैन ने खुद कहा कि उनके ग्राफिक सिस्टम “पिघल” रहे हैं। इससे कुछ यूजर्स को स्लो सर्विस या डिले का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से स्केल कर रही है।

फिलहाल, चैटजीपीटी ने फ्री यूजर्स के लिए घिबली इमेज जनरेशन पर लिमिट लगा दिया है। फ्री यूजर्स अब दिनभर में केवल 3 घिबली इमेज बना पाएंगे। हालांकि, चैटजीपीटी के फ्री यूजर्स को इमेज बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फ्री अकाउंट में इमेज की प्रोसेसिंग काफी स्लो हो रही है। कई यूजर्स ने एरर और कॉपीराइट वॉयलेशन मैसेड मिलने की भी शिकायत कर रहे हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट