सोशल संवाद/डेस्क: अगर आप भी घंटों Instagram पर रील्स स्क्रोल करते रहते हैं और बाद में सोचते हैं कि “वो मज़ेदार रील फिर से कहाँ मिलेगी?”, तो अब आपके लिए खुशखबरी है! Instagram ने अपना नया ‘Watch History’ फीचर लॉन्च कर दिया है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 अब कम कीमत में Bank Discount और Exchange Offer के साथ
इस फीचर की मदद से अब यूजर्स अपनी पहले देखी गई रील्स को दोबारा देख सकेंगे. यानी अब अगर कोई रील आपको पसंद आई थी, तो उसे दोबारा ढूंढने के लिए स्क्रोल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. Instagram के हेड एडम मोसेरी ने खुद इस फीचर की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने इसे खास तौर पर यूज़र्स की डिमांड और TikTok को टक्कर देने के लिए पेश किया है.
इस फीचर में यूजर्स अपनी देखी गई रील्स को तारीख या क्रिएटर के नाम से सॉर्ट कर सकते हैं, जिससे रील ढूंढना और भी आसान हो जाएगा. इसे इस्तेमाल करने के लिए बस आपको अपने Instagram ऐप में जाकर प्रोफाइल पर टैप करना है, फिर मेन्यू में जाकर Settings → Your Activity → Watch History में जाना है. यहां आपको आपकी सभी हाल की रील्स एक ही जगह पर दिखाई देंगी. तो अब कोई भी पसंदीदा रील नहीं छूटेगी, क्योंकि Instagram खुद रखेगा आपकी रील्स हिस्ट्री का पूरा रिकॉर्ड!










