January 27, 2025 10:33 pm

गाजा को राहत शिविर पर किया इजरायल ने अटैक; 30 हुए घायल

सोशल संवाद/डेस्क : इजरायल और हमास के  बीच जारी युद्ध में अब तक 11000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच शनिवार को इजारयली सेना ने गाजा में एक शरणार्थी शिविर पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए। इसके अलावा हमास का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल पर भी अटैक किया गया जिसमें एक दर्जन की जान चली गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक गाजा में 9480 लोग मारे गए हैं जिसमें लगभग आधे बच्चे हैं।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल कुद्रा ने कहा, अल अक्सा शहीद अस्पताल में 30 ज्यादा शवों का लाया गया था। सेंट्रल गाजा पट्टी के पास में अल मगाजी कैंप पर यह हमला किया गया। वहीं हमास ने भी टेलीग्राम पर कहा है कि इजरायल आम लोगों के घरों को निशाना बना रहा है। इसके अलावा मरने वालों में सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं हैं। एक 37 साल के पत्रकार ने कहा, मेरा घर कैंप के पास में ही था। एयरस्ट्राइक के बाद मेरा घर भी गिर गया है।

एक अन्य ने एएफपी से कहा, इजरायल के हमले में 13 साल और 4 साल के दो बेट मारे गए। इसके अलावा उनके भाई, भाई की पत्नी और दो अन्य बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। वहीं इजरायली सेना के प्रवक्ता का कहना है कि अभी यह देखा जा रहा हैकि उस इलाके में इजरायल की सेना गई भी थी या नहीं। इजरायल का कहना है कि गाजा के आतंकी संगठन भी कई बार चूक की वजह से या जानबूझकर अपने नागरिकों को निशाना बना देते हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण