March 14, 2025 2:17 am

JAC Board Exam 2025: झारखंड में 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित

JAC Board Exam 2025

सोशल संवाद / डेस्क ( रिपोर्ट – आकाश पोद्दार ) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आठवीं और नौवीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। पहले आठवीं की परीक्षा 28 जनवरी को और नौवीं की परीक्षा 29 और 30 जनवरी को होने वाली थी।  पर अब काउंसिल के आधिकारिक आदेश जारी कर लिखा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले नियमित / स्वतंत्र छात्र/छात्रा, उनके अभिभावकों, संबंधित विद्यालय के प्रधानों तथा संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 28.01.2025 को आयोजित कक्षा-08 की परीक्षा एवं दिनांक 29.01.2025 से 30.01.2025 तक आयोजित होने वाली कक्षा-09 की परीक्षा अपरिहार्य कारणवश स्थगित की जाती है। 

यह भी पढ़े : इन लोगों को मिल रहा पद्मश्री सम्मान 2025

जैक के सचिव जयंत कुमार मिश्र ने कहा कि दोनों परीक्षाओं के आयोजन की तिथि से संबंधित सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारियों को जैक द्वारा उपलब्ध कराई गई परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दे जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद 18 जनवरी के बाद से खाली पड़े हैं। अध्यक्ष को ही परीक्षा संचालन और गोपनीय कार्यों की जिम्मेदारी दी जाती है, और उनके न होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। आठवीं और नौवीं बोर्ड परीक्षा के स्थगित होने के बाद अब जैक बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के संचालन को लेकर भी असमंजस पैदा हो गया है। ये परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च तक निर्धारित हैं, लेकिन अगर फरवरी के पहले सप्ताह तक जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई, तो इन परीक्षाओं की तिथि भी बढ़ानी पड़ सकती है। 

 इधर, झारखंड वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने 28 जनवरी तक दोनों पदों पर नियुक्ति नहीं होने पर झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने की चेतावनी दी है। बताते चलें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नियुक्ति का प्रस्ताव विभागीय मंत्री रामदास सोरेन के पास भेज दिया है, लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हाे सका है। विभाग ने दोनों पदाधिकारियों को फिर से नियुक्त करने या विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाने का प्रस्ताव भेजा है।

साथ इ आपको यह भी बताते चले पहले परीक्षा केंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रांची था, अब इसे बदलकर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ जूलाजी, रांची विवि कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई। बता दें कि इन दिनों इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में ऑडिट चल रही है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट