सोशल संवाद/डेस्क/Jamshedpur Sonari Crimes: सोनारी थाना क्षेत्र व्यापारी और आमजन डरे सहमे से रहने लगे हैं बीते दो सालों से, झारखंड जमशेदपुर का सबसे स्वच्छ सुरक्षित एवं खुशहाल थाना क्षेत्र हुआ करता था सोनारी पर ना जाने क्यों और किसके शय पर अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। आज पुनः दिनदहाड़े सोनारी के काफी भीड़भाड़ वाले इलाके में वर्धमान ज्वेलरी दुकान पर पांच छह के क्रम में अपराधियों में मिलकर बेख़ौफ़ होकर बंदूक के नोक पर डकैती किये।

यह भी पढ़ें: सोनारी में दिनदहाड़े वर्दमान ज्वेलर्स में डकैती, CCTV फुटेज वायरल
आज से कुछ ही महीने पहले उसी दुकान के बगल में सुमित ज्वेलरी में भी चोरी की वारदात दिनदहाड़े हुआ था साथ ही साथ सांसद चुनाव से पहले भी सोनारी के भीड़ भार वाले इलाके एम पी ज्वेलर्स मे भी दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।जनता एवं व्यापारीगण काफी डरे हुए प्रशासन के रवैया से हताश हो चुके हैं।समझ में नहीं आता जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर के सांसद एवं विधायक इस तरह के वारदात होने के बाद भी मौन क्यों है किसके इशारे पर अपराधी इतने बेलगाम और बेख़ौफ़ होकर कार्य कर रहे है।
सोनारी की जनता प्रशासन से अभिलंब थाना प्रभारी सहित सोनारी थाना पुलिस को बर्खास्त एवं किसी निडर अधिकारी को सोनारी थाने का पदभार देने का प्रयत्न करें ताकि सोनारी पुनः शांत एवं सुरक्षित बन सके ताकि आम जनता एवं व्यापारीगण भय मुक्त होकर जिंदगी बसर कर सके।क्युकी अभी सोनारी थाना के प्रशासनिक अधिकारी ना पेट्रोलिंग ना गस्ती करते है बलकी,इसका घर बन रहा है किसका इटा गिट्टी गिरा हुआ है और अवैध वसूली करते हैं।नशाखोरी,जबरन अतिक्रमण,गुंडे,दबंगई लोगों पर सोनारी प्रशासन का कोई खौफ है ही नहीं।
सुधीर कुमार पप्पू सचिव शांति समिति सोनारी








