जमशेदपुर संवाद/ डेस्क: हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से ट्रैफिक के नियमों को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई थी। इस एडवाइजरी में ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि को बढ़ाने का ऐलान किया गया था। कुल मिलाकर 14 ट्रैफिक नियम थे, जिनके उल्लंघर पर काफी ज्यादा जुर्माने की राशि को वसूल करने का फैसला लिया गया था।
हेलमेट के बिना राइडिंग पर पहले 100 रुपए का चालान कटता था लेकिन अब 1000 रुपए के साथ-साथ 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है। जुर्माना बढ़ाकर 10 गुना तक कर दी गई है। जुर्माना की राशि मिनिमम 1000 करने के बाद से जमशेदपुर पुलिस जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस के अलग ही रूप देखने को मिल रहा है
यह भी पढ़ें : पैरा स्पोर्ट्स को नई दिशा: पैरालंपिक कमिटी ऑफ झारखंड की आम वार्षिक बैठक एवं चुनाव संपन्न
पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक किया जाता है, ताकि सड़क हादसों में लोगों की जान बच सके। इसके लिए प्रशासन की ओर सख्ती भी बरती जाती है, चालान काटा जाता है, ताकि इसके डर से लोग कम से कम हेलमेट पहनने की आदत डाले। लेकिन रुकिये यदि आप जमशेदपुर में रहते है, तो हेलमेट पहनने से काम नहीं चलेगा, यहां ट्रैफिक पुलिस को बिना चढ़वा चढ़ाये यदि आप सड़क पर चलेंगे, तो चाहे आप हेलमेट ही क्यों ना पहने रहे, आपको रोका जायेगा। ऐसा हम नहीं कह रहे है, ऐसा ये वायरल हो रहा वीडियो कह रहा है।
दरअसल जमशेदपुर में इन दिनों पुलिस द्वारा ट्रैफिक चैकिंग के नाम पर वसूली की जा रही है, और अगर कोई नया दे तों उसकी मजे से पिटाई और उसके साथ गली गलौज तक की जा रही है जिसका रोज दिन वीडियों भी सामने या रहे है। ट्रैफिक पुलिस का इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे ट्रैफिक चैकिंग के नाम पर वसूली की जा रही है, वीडियों में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि युवक ने हेलमेट पहना हुआ तब भी जबरन उसको रोकर पैसे छीने जा रहे है।
युवक का कहना है कि वो अपनी मां को अस्पताल पहुंचा कर वापस आ रहा है, हेलमेट पहना हुआ है, तब भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से उसे जबरन रोका गया, और हेलमेट छीनकर उससे पैसे वसूलने का काम किया जा रहा है.ये वीडियो सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 28 नंबर रोड के पास की है।
इसी दिन बिस्टुपुर का भी एक वीडियो सामने आया है जहां गोपाल मैदान गोलचक्कर के पास ट्राफिक पुलिस एक युवक को बाल खिचकर उसकी पिटाई कर रही है।जहां 4 पुलिसवाले एक बाइक सवार के बालों को खिचते हुए उनके साथ हाथापहाई करते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं इसी वर्ष मार्च की एक है, घटना टेल्को थाना क्षेत्र में घटी थी, जहां स्कूटी पर अपने बेटे के साथ बैठी महिला ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक महिला गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। चेकिंग में खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवान अचानक से सामने आ गये। जिससे वह घबरा गई और गिर गई। जिससे उन्हे। आईसीयू में भर्ती होना पड़ गया था। पुलिस को अचानक से सामने देख वह घबरा गया और उसकी स्कूटी की स्पीड बढ़ गयी। आगे ठोकर पर उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गयी। जिससे पीछे बैठी उनकी मां एसएफ रक्शी चेहरे के बल गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।
ऐसी कई घटनाएं है जो पुलिस की मनमानी और बदसलूकी का प्रमाण है। वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ शहर के लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग लोगों की सुरक्षा के लिए की जाती है, लेकिन झारखंड में ये वसूली का खेल बन चुका है. बीजेपी ट्रैफिक पुलिस की मनमानी के खिलाफ अब कड़ा आंदोलन करेगी। उनका साफ कहना है कि राज्य सरकार के इशारे पर ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक के नाम पर लोगों से पैसा वसूल रही है।