December 14, 2024 1:24 pm

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में हर शनिवार को लगेगा जनता दरबार, प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में किया शुभारंभ

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में हर शनिवार को लगेगा जनता दरबार

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट- सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के निर्देश पर आज से प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार शुभारंभ किया गया है जिसमें प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं दिल्ली भाजपा के सांसद लोगों के मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े : भाजपा अपने एलजी के जरिए दिल्ली में बिजली महंगी करने की साजिश रच रही है- दिलीप पांडे

वीरेन्द्र सचदेवा ने आज से शुरु हुआ जनता दरबार भाजपा की कार्यशैली का भाग है। जनसेवा और जनता की समस्या का समाधान करवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता होती है और आपने देखा होगा कि कैसे हमारे सांसद बरसात के दिनों में सड़कों पर उतरकर मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि अब से केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा एवं कोई एक सांसद उपलब्ध रहेंगे और जनता की समस्या का समाधान करेंगे।

सचदेवा ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करना और उस संबंध में ऊचित और सार्थक कदम उठाने का काम हमारे सांसद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सेवा और समर्पण का ही यह एक बृहत रुप है जो दिल्ली की जनता को देखने को मिलेगा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार से त्रस्त है और साथ ही उनकी मूलभूत आवश्यकताएं भी पूरी नहीं हो पा रही है। पीने के पानी से लेकर बिजली बिल को लेकर झुग्गीवाले परेशान है, सड़के टूटी है और दिल्ली कूड़ा-कूड़ा है। 4 जून के बाद से हमने संसदीय क्षेत्र संभाला भाजपा सांसद हमेशा अपने क्षेत्र में बैठ रहे हैं और लोगों के 100 फीसदी समस्या समाधान करने की कोशिश करते हैं।

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली की समस्या का समाधान चाहे वह निगम से संबंधित हो या किसी विभाग से संबंधित हो, उसे समाधान करने का प्रयास करेंगे। साथ ही भाजपा के पदाधिकारी भी होंगे जो हमारी इसमें मदद करेंगे। दिल्ली में कोर्ट द्वारा यह तय किया गया था कि वेंडर के समय और उनकी सीमा तय की गई है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि केजरीवाल सरकार किसी भी प्रकार की इससे संबंधित कमेटी गठित नहीं की और आज भी ना ही उनका समय और ना ही स्थान तय है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट