सोशल संवाद/डेस्क: Jharkhand की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को राजपत्र अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई. सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उपचुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जिस थार से अनंत सिंह निकले उसे धक्का लगाना पड़ा:35 KM के रोड शो में एक हजार गाड़ियां
इस सप्ताह वे अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते हैं. रामदास सोरेन ने 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र, बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को हराकर तीसरी बार यह सीट जीती थी. रामदास ने पहली बार 2009 में यह सीट जीती थी. हालांकि 2014 में वह बीजेपी के लक्ष्मण टुडू से यह सीट हार गए थे लेकिन 2019 में उन्होंने इस पर जीत हासिल की थी.
इस बीच झारखंड प्रदेश बीजेपी के नये कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू जमशेदपुर पहुंचे. यहां साहू ने कहा, “बीजेपी विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और जातिवाद से दूर रहेगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा बार-बार जनता को गुमराह करता रहा है. यह विकास कार्यों पर ध्यान नहीं देता बल्कि वोट पाने के लिए जातिगत विभाजन और भय का माहौल बनाता है. हमारा फोकस लोगों के कल्याण और राज्य के विकास पर होगा. जनता को विभाजन और डर से नहीं, बल्कि सशक्त और समान अवसर देकर आगे बढ़ाया जाएगा.”
Jharkhand By Election 2025: मतगणना 14 नवंबर को होगी
उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है. घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र में 2.55 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.30 लाख महिला मतदाता हैं. उपचुनाव के लिए 218 स्थानों पर कुल 300 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती के साथ ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां की जाएंगी.








