झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) फसल बीमा योजना न होकर फसल क्षति होने पर किसानों को प्रदान की जानेवाली एक क्षतिपूर्ति योजना है। इस योजना के द्वारा यदि किसानों की फसल किसी प्राकृतिक आपदा से नष्ट हो जाती है, तो उन्हें सरकार द्वारा मुआवजा राशि/ वित्तीय सहायता दी जाती है।
फसल राहत योजना का भुगतान कितना है | Fasal Rahat Yojna ka fugtaan kitna hai
इस योजना के द्वारा यदि किसानों की फसल 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक ख़राब होती है, तो उन्हें प्रति एकड 3000/- की सहायता राशि व यदि 50 प्रतिशत से अधिक ख़राब होती है, तो प्रति एकड़ 4000/- रुपये सहायता राशि दी जाती है। इस प्रकार इस राशि से किसानों को अपनी अगली फसल उगाने व अपने घर को चलाने के लिए सहायता राशि मिल जाती है।
झारखंड फसल राहत योजना का उद्देश्य क्या है | Jharkhand Fasal Rahat Yojna ka udeshy kya hai
झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए झारखंड फसल राहत योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसल में होने वाले नुकसान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो।
यह भी पढ़े : देवघर के होटल | Hotel of Devghar Jharkhand
झारखण्ड फसल राहत योजना के लाभ| Jharkhand Fasal Rahat Yojna ka laabh
- इस योजना के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण हुए फसल में नुकसान के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए झारखंड सरकार द्वारा 2000 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया है।
- झारखंड फसल राहत योजना को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के स्थान पर शुरू किया गया है।
- इस योजना के तहत किसानों द्वारा फसल के लिए लिया गया लोन भी माफ कर दिया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से किसानों के आय में भी वृद्धि होगी।
- झारखंड राज्य के सभी पात्र किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को किसी भी प्रकार का शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
झारखण्ड फसल राहत योजना का आवेदन कैसे करे | jharkhand Fasal Rahat Yojna ka awedan kaise kare
झारखण्ड फसल राहत योजना का आवेदन दिए गये इस लिंक के माध्यम से कर सकते है.
Link – https://jrfry.jharkhand.gov.in/register
फसल राहत योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Fasal Rahat Yojna Ke liye mukhya dastawez
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन के कागजात (खाता / खसरा नंबर)
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो