March 16, 2025 2:57 pm

झारखंड क्षत्रिय संघ,गोविंदपुर इकाई कन्हैया सिंह के बयान की कड़ी भर्त्सना करता है

गोविंदपुर इकाई कन्हैया सिंह के बयान की कड़ी भर्त्सना

सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड क्षत्रिय संघ गोविंदपुर इकाई के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कल गोविंदपुर इकाई के पारिवारिक मिलन समारोह के अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी को आमंत्रित करने पर आजसू के पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की कन्हैया सिंह का बयान राजनीति से प्रेरित है।

यह भी पढ़े : अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित भागवत का पंचम दिवस

क्षत्रिय समाज गोविंदपुर इकाई के द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था जिसमें सांसद एवं विधायक भी थे। जनप्रतिनिधि किसी समाज और धर्म का नहीं होता है, क्षत्रिय  समाज का सभी समाज को क्षत्र देने का इतिहास रहा है। क्षत्रिय समाज में सभी दल के नेता एवं कार्यकर्ता है इसे राजनीतिक रूप देना गलत है।

झारखंड क्षत्रिय संघ,गोविंदपुर इकाई कन्हैया सिंह के बयान पर निंदा प्रस्ताव पारित करता है एवं केंद्रीय अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह से मांग करता है कि वैसे पदाधिकारी जो झारखंड क्षत्रिय संघ को कमजोर कर रहे हैं उसे अभिलंब बाहर किया जाए।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने