July 27, 2024 1:31 pm
Search
Close this search box.

Jharkhand Rojgar; Apply & status check

Jharkhand Rojgar

पोर्टल राज्य के Department of Labour Employment के द्वारा जारी किया गया है. जिसमें राज्य जो लोग बेरोजगार Candidates जिन्हें Jharkhand Rojgar चाहिए तो वो अभ्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. पोर्टल की मदद  से अधिक से अधिक युवाओं तक Rojgar सबंधित जानकारियां को उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा गया. ताकि रोजगार भर्ती आयोजन का नोटिस आसानी से देख सके. झारखंड रोजगार पोर्टल में पंजीकरण करने के बाद ‘Jharkhand Rojgar Mela‘ में शामिल होने का भी मौका मिलता है.

Jharkhand Rojgar portal kya hai

श्रम रोजगार एवं कौशल विकास मंत्रालय द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रति माह भर्ती निकली जाती है। परन्तु बहुत से उम्मीदवार को भर्ती आयोजन में मालूम नहीं होने के वजह सम्मिलित नहीं हो पाते है। ऐसे ही समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है। जिसका नाम “झारखण्ड रोजगार पोर्टल” रखा गया।

Jharkhand Rojgar Portal 2023

PortalJharkhand Rojgar
StateJharkhand
BeneficiaryUn-employee candidates
Department byLabour employment and skill development
Official site URLrojgar.jharkhand.gov.in
यह भी पढ़े : Ration card apply : Download & status check, Jharkhand

Rojgar Jharkhand gov.in register

  1. सबसे पहले Rojgar Jharkhand वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://rojgar.jharkhand.gov.in/register
  2. फिर, मोबाइल नंबर को भरे और ‘Send OTP’ लिखे बटन पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद मोबाइल नंबर में OTP आएगा,उसे डाले और वेरीफाई कर लें।
  4. आवेदक का Personal Details को सही-सही भरे और फोटो अपलोड करे।
  5. पता विवरण (Address Details) को भरे और “Next” बटन पर क्लिक कर दें।
  6. Then, Qualification Details को भरना है। यदि अन्य Extra Qualification भी देना चाहते है तो Add पर क्लिक करके भर लें।
  7. इसके पश्चात Password और Confirm Password बना कर डालें।
  8. अब, ‘Declaration’ पर चेक मार्क लगाएं [✓] तथा “Submit” पर क्लिक करे।

Jharkhand Rojgar contact

यदि किसी Candidate को रोजगार पोर्टल से सबंधित को सवाल या समस्या हो, तो इसके लिए विभाग ने ईमेल और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसके अतिरिक्त विभाग के कार्यालय में जा कर अपनी समस्या / फीडबैक या शिकायत के बारे में बता सकते है।

  • Address: Directorate of Employment and Training
    Nepal House, Doranda, Ranchi- 834002
  • Phone No: 06512491424
  • Email ID: [email protected]

Jharkhand Rojgar FAQS

झारखण्ड रोजगार पोर्टल के Notification क्या Fake होती है?

ऑफिसियल वेबसाइट में कभी गलत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता है। सभी नोटिस को विभाग द्वारा वेरीफाई करने के पश्चात ही जारी किया जाता है।

रोजगार मेला 2023 क्या है?

रोजगार मेला का आरंभ भारत सरकार द्वारा देश के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किया गया है। इस मेले के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त कराया जाता है। Rojgar Mela का आयोजन बेरोजगार अभ्यर्थियों और नियोजको को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मुहैया कराया जाता है।

प्रधानमंत्री रोजगार मेले में आवेदन कैसे करें?

रोजगार मेला में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर जिस विभाग के लिए आपको अप्लाई करना है उसका फॉर्म भरें. मांगी गई योग्यताओं की डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

रोजगार के लिए आवेदन पत्र क्यों जरूरी है?

जो नियोक्ता एक कवर लेटर और बायोडाटा स्वीकार करते हैं, उन्हें भी अक्सर आवेदक का एक आवेदन पत्र पूरा करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि अन्य दस्तावेज़ नियोक्ता के लिए महत्व के विशिष्ट विवरणों का उल्लेख करने की उपेक्षा कर सकते हैं। व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद आवेदन पत्र दूसरा सबसे आम नियुक्ति साधन है।


नौकरी पाने के लिए कौन सा पत्र लिखा जाता है?

नौकरी चाहने के लिए ‘आवेदन पत्र’ लिखा जाएगा। अन्य विकल्प असंगत हैं। अतः सही विकल्प ‘आवेदन पत्र’ है। जिस पत्र के माध्यम से कोई एक सूचना, निर्देश या अनुदेश एक साथ ही अनेक मंत्रालयों, कार्यालयों, विभागों, अधिकारियों, कर्मचारियों तक भेजी जाती है तो उस पत्र को परिपत्र कहते हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी