सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड श्रीवारी सेवा दल, जमशेदपुर ने गणेश पूजा मैदान, कदमा में भव्य महा शिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया, जिसमें भक्ति, धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का समावेश रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 108 कलश यात्रा से हुई, जिसके बाद महा अभिषेकम और महा भोग का आयोजन किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को दिव्य आशीर्वाद प्राप्त हुआ। शाम को 7,000 दीपोत्सवम के दौरान दीप प्रज्ज्वलित किए गए, जिससे पूरा परिसर आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित हो उठा। रात का समापन श्री कृष्ण मूर्ति और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस शुभ अवसर पर शशि शंकर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्हें झारखंड श्रीवारी सेवा दल के अध्यक्ष श्री जी. गोपाल कृष्ण और महासचिव के. साई राम द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन में निम्नलिखित गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे:
वाई. ईश्वर राव
एन. राजेश कुमार
जी. विजयलक्ष्मी
समिति सदस्यों की ओर से निम्नलिखित प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया:
ए. वी. ए. राव
के. सुगुणा
हेमा
पी. हरीश
पी. ज्योति
लीना
शिव शंकर
बी. श्रीनिवास
बी. पायल
आर. सिम्हाद्रि राजू
आर. हेमलता
के. वेंकट अप्पा राव
टी. सुभाष
तथा अन्य कई सदस्य
झारखंड श्रीवारी सेवा दल इस भव्य महा शिवरात्रि उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, श्रद्धालुओं और स्वयंसेवकों का हृदय से आभार व्यक्त करता है।
