November 22, 2024 11:54 am

अगले चुनाव में फिर बनेगी JMM सरकार- हेमंत सोरेन

सोशल संवाद/डेस्क : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हमारी सरकार बनने के एक घंटे बाद से ही विपक्ष इसे गिराने की योजनाएं बनाने लगा। लेकिन हमारी सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि अगली सरकार भी हम ही बनाएंगे। मुख्यमंत्री झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को समापन भाषण दे रहे थे। सीएम ने कहा कि जब तक सांस है हमारे कदम चलते रहेंगे। हम वो मुसाफिर नहीं जो बाधा देख चलना छोड़ दें। सरकार बनने के बाद ही हम लोगों ने कोरोना, सुखाड़ की आपदा देखी। अब तो चंद दिनों में सरकार के चार साल पूरे होने हैं। उनके समापन भाषण के बीच में ही भाजपा के विधायकों ने हंगामा किया और सदन से बाहर चले गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राज्य बना तब सरप्लास बजट होता था, आज घाटे का बजट है। विपक्ष पानी पी-पी कर सरकार को कोस रहा है। विपक्ष सरकार को डराने, धमकाने और काम को बाधित करने का काम करता है। सीएम ने कहा कि उन्हें ऐसे वक्त में सरकार की बागडोर मिली, जब युवा राज्य था। आज विपक्ष में बैठे दल ने ही सबसे अधिक समय तक सरकार चलाया। राज्य को मजबूत करने में पहली भूमिका विपक्ष को मिली थी। लेकिन 2019 के पहले राज्य में राशन कार्ड लेकर लोग भूख से मर रहे थे। तब ना सुखाड़ था, ना कोविड था। बाद में विपरीत परिस्थिति में हमने किसी को भूख से मरने नहीं दिया। विरोधियों ने बीस वर्षों में राज्य के लोगों को क्या दिया बताएं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल