सोशल संवाद / सरायकेला आदित्यपुर : सम्राट कुमार झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के लिए जनता से वोट देने के लिए हाथ जोड़ कर अपील की और जनता से बात किया और 13 तारीख के दिन सुबह सुबह उठ कर पहले ज्याद से ज्यादा संख्या में गणेश महाली जी के पक्छ में 1 नंबर बटन दबाकर वोट देने के लिए अपील किया। और कहा कि जब गणेश महाली 23 तारीख को जब जीत कर आएंगे तो युवा और जरूरमंद को नोकरी दिलाने का काम सम्राट कुमार करेंगे ये जनता से वादा किया और खाश बात ये रहा कि उन्होंने बोला कि अपने क्षेत्र में बहुत सारी कंपनी होने के बावजूद भी लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता और ना ही उनको उचित राशि भुगतान किया जाता आज भी लोग कम पैसे में काम कर रही है इसलिए सबसे पहले में उसको देखूंगा।
झामुमो वरिष्ठ नेता बंकिम चौधरी ने जनता से गांव के लोगों से मईया सम्मान योजना के लाभ और आने वाले पेंशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार बनी तो अबकी बार सरायकेला में विकाश करने का काम करेंगे और ज्यादा से ज्यादा में महीला बुजुर्गों को सम्मान और पेंशन राशि मुहैया कराने का काम करेंगे। और कहा कि 25 साल से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कुछ काम नहीं सिर्फ अपना धन से घर को भरा है जनता में और सरायकेला मे कुछ विकाश नहीं हुआ इस बार सरायकेला से चंपई सोरेन को उखाड़ फेंकने का काम करेगी जनता क्योंकि अब जनता जाग चुकी है।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो नेता बंकिम चौधरी, झामुमो युवा नेता सम्राट कुमार, आदित्यपुर श्रीडूंगरी से ले कर, जुलुमटार, सातबहनी, शांतिनगर गमहरिया क्षेत्र में झामुमो के कद्दावर नेता बंकिम चौधरी और और झामुमो युवा नेता सम्राट कुमार ने चलाया जनसंपर्क अभियान। गणेश महाली के समर्थन में की वोट की अपील।
सम्राट कुमार झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली जी के लिए जनता से वोट देने के लिए हाथ जोड़ कर अपील की और जनता से बात किया और 13 तारीख के दिन सुबह सुबह उठ कर पहले ज्याद से ज्यादा संख्या में गणेश महाली जी के पक्छ में 1 नंबर बटन दबाकर वोट देने के लिए अपील किया। और कहा कि जब गणेश महाली 23 तारीख को जब जीत कर आएंगे तो युवा और जरूरमंद को नोकरी दिलाने का काम सम्राट कुमार करेंगे ये जनता से वादा किया और खाश बात ये रहा कि उन्होंने बोला कि अपने क्षेत्र में बहुत सारी कंपनी होने के बावजूद भी लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता और ना ही उनको उचित राशि भुगतान किया जाता आज भी लोग कम पैसे में काम कर रही है इसलिए सबसे पहले में उसको देखूंगा।
बंकिम चौधरी ने जनता से गांव के लोगों से मईया सम्मान योजना के लाभ और आने वाले पेंशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार बनी तो अबकी बार सरायकेला में विकाश करने का काम करेंगे और ज्यादा से ज्यादा में महीला बुजुर्गों को सम्मान और पेंशन राशि मुहैया कराने का काम करेंगे। और कहा कि 25 साल से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कुछ काम नहीं सिर्फ अपना धन से घर को भरा है जनता में और सरायकेला मे कुछ विकाश नहीं हुआ इस बार सरायकेला से चंपई सोरेन को उखाड़ फेंकने का काम करेगी जनता क्योंकि अब जनता जाग चुकी है।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो नेता बंकिम चौधरी, झामुमो युवा नेता सम्राट कुमार, विकास गोराई, राज किशोर यादव, अमित सिन्हा,कृष्णा महतो,पवन लोहार,अजय दास,लखन महतो,विष्णु, सोनू कुमार, नीतीश कुमार, लालमुनि प्रजापति, शंभू कर्मकार, धनंजय पाल,पवन,अभिषेक उर्फ (टनटन),आदि लोग थे।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सरयू राय द्वारा फर्जी फोन कॉल और झूठी खबर चलाए…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 13 नवंबर को होने वाले…
सोशल संवाद / आसनबनी : डोरकासाई, आसनबनी के जेवियर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विज्ञान…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड में जो चुनावी माहौल है इससे साफ लगता है…
सोशल संवाद / जमशेदपुर ( रिपोर्ट - मंजीत कुमार ) : जमशेदपुर में भाजपा नेता…