October 13, 2024 12:13 pm

जज साहब यह मेरी छवि खराब करने की साजिश… अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी की पेशी

सोशल संवाद /डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में यूपी के सुल्‍तानपुर स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्‍होंने अपना बयान दर्ज कराया। न्‍यायाधीश के सामने राहुल गांधी ने कहा कि उनकी और पार्टी की छवि को नष्ट करने के लिए राजनीतिक दुर्भावना के तहत यह मुकदमा दायर किया गया गया। जो भी आरोप लगाए गए वे झूठे हैं।

जज ने अगली सुनवाई की तारीख 12 अगस्‍त तय कर दी है। स्‍थानीय बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी पर 2018 में अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया है।

राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि कोर्ट के समझ कांग्रेस नेता ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उन्‍हें फंसाया गया है। न्यायाधीश ने राहुल गांधी से चार सवाल पूछे। राहुल ने बताया कि उन्‍होंने बेंगलुरु के पत्रकार वार्ता में ऐसा कोई बयान नहीं दिया था। अब अगली सुनवाई 12 अगस्त को शिकायतकर्ता विजय मिश्रा की तरफ से अधिवक्ता पेश होंगे।

12 अगस्‍त को देना होगा एविडेंस

वहीं, अधिवक्ता संतोष पांडेय ने मीडिया से बताया कि MP/MLA कोर्ट में राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से पेश हुए और उनका बयान रिकार्ड दर्ज होना था। उन्होंने कोर्ट के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया है। उन्होंने अपने को निर्दोष बताया और कहा कि हमारे ऊपर जो भी मुकदमा दर्ज हुआ है वह राजनीतिक रंजिश के कारण हुआ है। कोर्ट ने 12 अगस्त की तारीख एविडेंस के लिए लगाई है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी