March 16, 2025 2:50 pm

कोलकाता में आयोजित 5वी ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बड़बिल के जुनियर खिलाड़ियों ने 13 मेडल अपने नाम किया

नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बड़बिल के जुनियर खिलाड़ियों

सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील क्षेत्र में संचालित बड़बिल ताईक्वांडो ऐसोसिएशन के नेतृत्व में प्रशिक्षण पा रहे ताईक्वांडो के खिलाड़ियों ने कोलकाता में आयोजित 5वी ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में हिस्सा लेकर 13मैडल जीत कर बड़बिल का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़े : खरसावां गोली कांड: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

13 मैडल में 6स्वर्ण पदक एवं 7 रजत पदक है। पदक जितने वालो में सात्विका साहू-स्वर्ण, कृष्णनेंदू राना-स्वर्ण,अमित सरकार -रजत,अनन्या ओराम-रजत,रोहन लागुरी-रजत,अंशुमान सिंह-रजत,अंबर गोप-स्वर्ण,सुचिस्मिता दास-रजत,वर्षा प्रियदर्शिनी महापात्रा-रजत,अनीशा मुंडा-स्वर्ण,सत्यजीत महाकुड-स्वर्ण,राहुल दास -रजत पदक प्राप्त किया। आयोजित चैपियनशिप में मेडल जीत वापस बड़बिल आने पर बड़बिल रेलवेस्टेशन पर बड़बिल वासियों ने भव्य स्वागत किया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने