December 3, 2024 11:26 pm

जिस तरह आम आदमी पार्टी सरकार शिक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भ्रम फैलाती है उसी तरह यह छात्रों में स्पोर्ट्स के विकास को लेकर भी छलती है – वीरेन्द्र सचदेवा

आम आदमी पार्टी सरकार शिक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भ्रम फैलाती है

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली सरकार एक छलावा सरकार है और जिस तरह आम आदमी पार्टी सरकार शिक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भ्रम फैलाती है उसी तरह यह छात्रों में स्पोर्ट्स के विकास को लेकर भी छलती है।

यह भी पढ़े : प्रियंका बोलीं- भाजपा आदिवासियों की जमीन छीनकर अपने बड़े व्यवसायी मित्रों को सौंप रही

इसी क्रम में आज दिल्ली की मुख्य मंत्री आतिशी मार्लेना अपने राजनीतिक मेंटोर मनीष सिसोदिया के साथ सिविल लाइन स्थित स्पोर्ट्स स्कूल पहुंची और दो साल में एक भी राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी देने में असमर्थ इस स्कूल की तारीफ करते हुए इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बता रही हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी बनाने की घोषणा की पर आज तक यूनिवर्सिटी परिसार में एक ईंट नही रखी गई है। तीन वर्ष पूर्व जब घोषित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ना बनाने पर सरकार की चौतरफा निंदा होने लगी तो उस निंदा से बचने के लिए केजरीवाल सरकार ने सिविल लाइन दिल्ली में एक पुराने स्कूल परिसर को स्पोर्ट्स स्कूल में परिवर्तित करने की घोषणा करके दिल्ली के छात्रों से एक भद्दा मजाक किया।

दिल्ली में सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में लगभग 30 लाख छात्र खेलों में भाग लेने की उम्र के हैं पर केजरीवाल सरकार ने मात्र 180 छात्रों के लिए स्पोर्ट्स स्कूल खोल कर ओलंपिक स्तर की ट्रेनिंग देने का दावा कर दिया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की जिस तरह आतिशी मार्लेना एवं मनीष सिसोदिया ने स्पोर्ट्स स्कूल का श्रेय लेने की कोशिश की वह युवाओं के साथ एक धोखा है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल