January 3, 2025 6:15 am

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत सुनवाई कल कपिल सिब्बल ने दिए कई दलीले


सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने मंगलवार को सुनवाई की. हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत की मांग ईडी और कपिल सीब्बअल की तरफ से दलीलें रखीं गई. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोरेन की ओर से सिब्बल ने जवाब देने के लिए कल यानी बुधवार तक का समय मांगा था. सोरेन की अंतर‍िम जमानत पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की क‍ि ईडी के पास मेरिट पर अच्छा केस है. सुप्रीम कोर्ट में कप‍िल सिब्बणल ने दलील देते हुए कहा की दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह हेमंत सोरेन ने भी चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की है.

वहीं सोरेन की अंतरिम जमानत की मांग का विरोध करते हुए ईडी ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि चुनाव के लिए प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है, न ही संवैधानिक अधिकार और न ही कानूनी अधिकार है. सोरेन की तरफ से सिब्बल ने दलीलें दी क‍ि सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि कुछ 8.86 एकड़ जमीन का मामला है. यह आदिवासी जमीन है और इस जमीन का ट्रांसफर नहीं हो सकता है. उन्होंइने आगे दलील दी क‍ि वहां कुल 12 प्लॉट हैं. गैर-आदिवासियों का नाम रजिस्ट्ररर में 1976 से 1986 तक दर्ज था, जबकि उस समय सोरेन की उम्र 4 साल थी. उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है.

सिब्बल का आरोप है कि 2009/10 में इस जमीन पर मैंने जबरन कब्जा किया. 20 अप्रैल 23 को ED ने कार्रवाई शुरू की, जबकि इस पूरी अवधि के दौरान कभी कुछ नहीं किया. यह जमीन मेरे पास है भी नहीं. यह किसी और के नाम पर लीज पर है. ED की तरफ से एएसजी राजू बीच में टोक रहे थे तो सिब्बल ने आपत्ति जताई. कोर्ट ने भी बोला कि आपको बोलने का मौका मिलेगा. सिब्बल ने आरोप लगाया की 2009/10 में इस जमीन पर मैंने जबरन कब्जा किया. 20 अप्रैल 2023 को ईडी ने कार्रवाई शुरू की, जबकि इस पूरी अवधि के दौरान कभी कुछ नहीं किया. जबकि ये जमीन मेरे पास है भी नहीं है यह किसी और के नाम पर लीज पर है.
केजरीवाल के नाम भी दलीलों में हुआ जिक्र
एएसजे राजू ने कहा कि वो एक बात साफ करना चाहते हैं कि यहां कोर्ट संज्ञान ले चुका है और इस मामले में फर्क है. उन्होंने जमानत भी दाखिल की थी, जो खारिज हो गई और उन्हें चुनावों की घोषणा से कुछ दिन पहले गिरफ्तार नहीं किया गया. ईडी की ओर से ASG एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल को मिली राहत का हवाला देकर सोरेन जमानत की मांग नहीं कर सकते. दोनों केस में तथ्य अलग-अलग है. सोरेन की गिरफ्तारी चुनाव से पहले हो गई थी. फिर इस केस में तो सोरेन के खिलाफ चार्जशीट पर कोर्ट संज्ञान ले चुका है, यानि निचली अदालत ने पहली नजर में उनके खिलाफ केस को माना था. इस आदेश को उन्होंने कहीं चुनौती नहीं दी. यही नहीं सोरेन की जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा क‍ि हमें इस पर संतुष्ट होना होगा कि क्या कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद भी क्या गिरफ्तारी को चुनौती दी जा सकती है. प्रवीर पुरकायस्थ का केस अलग था, उसमे तो गिरफ्तारी के ग्राउंड नहीं दिये गये थे. सुप्रीम कोर्ट ने सिब्बल से कहा की इस पर आप हमें संतुष्ट कर सकते हैं? सिब्बल ने जवाब द‍िया क‍ि संज्ञान का मतलब कोर्ट को प्रथम दृष्टया लगा कि अपराध घटित हुआ, लेकिन मैं यह कह रहा हूं कि गिरफ़्तारी कानून के खि‍लाफ है और दोनों अलग मुद्दे हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका