---Advertisement---

गोविंदपुर जसोदा नगर में श्री बजरंग एवं मैया स्थान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर गाजे बाजे, घोड़े  एवं राम दरबार झांकी के साथ निकाली कलश यात्रा

By Nidhi Mishra

Published :

Follow
गोविंदपुर जसोदा नगर में श्री बजरंग एवं मैया स्थान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर गाजे बाजे, घोड़े  एवं राम दरबार झांकी के साथ निकाली कलश यात्रा

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : गोविंदपुर यशोदानगर में श्री बजरंग एवं माई स्थान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन यशोदानगर के लोगों द्वारा कलशयात्रा गाजे बाजे , घोड़ों एवं राम दरबार के साथ निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाओं एवं युवतियों द्वारा मलयांता घाट से जल लाकर मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया. शोभायात्रा में बस्ती के पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों द्वारा पीले रंग का पोशाक धारण कर बजरंगबली की जय एवं माता रानी की जय के नारे लगाए जा रहे थे.

ये भी पढ़े :नवरात्रि के 9 दिन माता रानी को लगाएं इन चीजों का भोग, मिलेगा चमत्कारी आशीर्वाद

यह कलश यात्रा यशोदा नगर के श्री बजरंग एवं माई स्थान मंदिर प्रांगण से पैदल नंगे पांव निकली जो गोविंदपुर हॉल्ट तक पहुंची तदोपरांत सभी श्रद्धालु गण हॉल्ट से बस कार एवं बाइक में सवार होकर माल्यांता घाट से एक किलोमीटर पहले वाहन को छोड़कर पुनः पदयात्रा करते हुए मलयांता घाट पर पहुंचे एवं पूजा अर्चना कर कलश में जल भरा गया तथा पुनः पूर्ववत विधि को अपनाते हुए जल भरा हुआ कलश लेकर यशोदा नगर के श्री बजरंग एवं माई स्थान मंदिर में वापस पहुंच गई।

इस कार्यक्रम में झांकी के रूप में अमित साहू की टीम ने राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान की भूमिका निभाई। जिसमें श्रद्धालुओं की कलश यात्रा में शामिल होने की उत्सुकता और बढ़ गई तथा सब लोगों ने जमकर कलाकारों के साथ सेल्फी लिया। विशेष अतिथि के तौर पर कलश यात्रा में पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, वर्तमान परिषद सदस्य परितोष सिंह, भाजपा नेता अर्जुन कुमार, नवल किशोर पासवान, विमल बैठा, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ज्ञान पांडे, हैप्पी जी गदर के पंचायत समिति विश्वजीत, समाजसेवी तारणी गोप एवं मंदिर कमेटी के महेंद्र शाह, शेखर वर्मा, झुना सिंह, विमल सिंह, राकेश रजक, कृष्ण तिवारी, अनिल सिंह, वीरेंद्र दुबे, वीरेंद्र पाठक, मदन शाह, मनोज कुमार, संतोष कुमार, देवचंद, बैजू सिंह, अरविंद सिंह इत्यादि सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---