---Advertisement---

अखंड तिरंगा यात्रा हेतु काले की क्षेत्रीय बैठक जारी

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘नमन’ द्वारा 23 मार्च शहादत दिवस पर आयोजित अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा हेतु संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने नमन कार्यालय, छायानगर, ट्यूब बारीडीह, बिरसानगर जोन 3, बागुनहातु, बिरसानगर जोन 8 सहित अन्य कई क्षेत्रों में आयोजित बैठकों में शामिल होकर स्थानीय युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ जनों को यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया।

इस मौक़े पर काले ने कहा कि देशहित में अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले अमर बलिदानियों के ओजस्वी व अनुकरणीय व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में सदैव समर्पित भाव से सतत कार्य करने का संकल्प लें।

इन बैठक को सफल बनाने में बागुनहातु लोकसेवा एकता संघ के अध्यक्ष रूपलाल लोहार, उपाध्यक्ष लखीकांतो घोष, अमित ठाकुर, मुकुल दास, मंटू बारीक, शशीविर राणा, सुरेंद्र दास, गौरव साहू छायानगर से कंचन बाग, श्रीराम शर्मा, धर्मेंद्र, संजय प्रामाणिक ट्यूब बारीडीह से नीतीन मुखीया, विश्वनाथ, मुन्ना गुप्ता, शुकरु मुखी, मोहन मुखी, मंचु मुखी, गौतम मुखी, विशाल मुखी बिरसनगर जोन 3D कार्तिक गोप, कालाकातो महतो, विरगु मंडल, प्रसाद गोप, मनोज गोप, काशी प्रधान, रोहन अवस्थी, राकेश मंडल, सोनू सिंह, सन्नी सिंह, हैप्पी सिंह, अभिषेक कुमार, बिरसानगर जोन 8 से सुबोध रविदास, मनोरंजन, अनूप रविदास, भोला रविदास, रितेश मुखी एवं अन्य का योगदान रहा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट