सोशल संवाद/डेस्क : कदमा उलियान बजरंग अखाड़ा परिसर में स्थित काली मंदिर, कदमा उलियान सार्बोजनिन काली पूजा कमिटी के द्वारा आयोजित काली पूजा,कदमा के०एफ०-2, सार्बोजनिन काली पूजा कमेटी के द्वारा बनाए गए पूजा पंडाल,कदमा बाजार में कदमा काली पूजा कमेटी के द्वारा बनाए गए काली पूजा पंडाल,मानगो दाईगुट्टू, रोड नं0 6 में श्री श्री काली पूजा समाज कल्याण समिति के द्वारा बनाए गए काली पूजा पंडाल,मानगो डिमना रोड चेक पोस्ट के पास सार्बोजनिन काली पूजा कमिटी के द्वारा बनाए गए पूजा पंडाल,मानगो डिमना रोड पटेल पथ में फॅडसीफ पूजा समिति के द्वारा बनाए गए.
काली पूजा पंडाल,मानगो डिमना चौक सुमन होटल के पास सार्वजनिक काली पूजा समिति के द्वारा बनाए गए काली पूजा पंडाल,मानगो डिमना चौक सिद्ध कान्हू स्कूल के पास बनाए गए काली पूजा पंडाल का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर रिबन काटकर दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने सभी देशवासियों को काली पूजा,दीपावली,गोवर्धन पूजा,छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया.