---Advertisement---

65000 वोट से आगे कंगना रनौत अरुण गोव‍िल पीछे, किसकी होगी जीत?

By admin

Published :

Follow
कंगना रानौत
---Advertisement---

सोशल संवाद/ डेस्क : लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बार के चुनाव को लेकर फिल्मी गलियारों में भी काफी हलचल रही. कई सितारे चुनावी मैदान में उतरे हैं. कंगना रनौत, अरुण गोविल वीआईपी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. कंगना जहां मंडी से उम्मीदवार हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ से कैंडिडेट हैं.

इनके अलावा हेमा मालिनी मथुरा से, शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से, मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ सीट से, राज बब्बर गुड़गांव से, पवन सिंह काराकाट से और मलयालम स्टार सुरेश गोपी केरल के त्रिस्सूर से चुनावी मैदान में उतरे. इन सभी स्टार्स की किस्मत चमकेगी या नहीं, इसका फैसला कुछ घंटों में होने वाला है.

চাকরির খবরের Join Now
সরকারি যোজনা Join Now
সরকারি খবর Join Now

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment