---Advertisement---

केजरीवाल बोले-मोदी की गारंटी झूठी और नकली:कहा था- जहां झुग्गी-वहां मकान, उनका मतलब था, जहां झुग्गी-वहां मैदान

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
केजरीवाल बोले-मोदी की गारंटी झूठी और नकली

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली में झुग्गियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- मोदी की गारंटी झूठी, फर्जी और नकली है। आगे कभी जिंदगी में मोदी की गारंटी पर भरोसा मत करना।

यह भी पढ़े : इस हफ्ते पाँच दिन ‘संतोषजनक’ एक्यूआई ; दिल्ली में प्रदूषण और कचरा कम करने के लिए चल रहे बहु-स्तरीय अभियान का दिख रहा असर: पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा

केजरीवाल ने कहा- चुनाव के समय मोदी जी ने आपको गारंटी दी थी- ‘जहां झुग्गी-वहां मकान।’ उनका मतलब था- ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान।’ वो ये कहना चाहते थे मुझे वोट दे दो, मैं सारी झुग्गियां तोड़ दूंगा और मैदान बना दूंगा।

केजरीवाल के भाषण की 4 बड़ी बातें

भाजपा का प्लान झुग्गियों का तोड़ना: भाजपा का प्लान दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ने का है। इनकी गंदी नजर आपके घरों पर टिकी हुई है। दिल्ली में 40 लाख से ज्यादा झुग्गीवाले हैं, यह सभी इकट्ठे होकर सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे। मैं भाजपा को चेतावनी देना चाहता हूं कि सुधर जाओ, झुग्गियां तोड़ना बंद करो। अगर झुग्गियां तोड़ना बंद नहीं किया तो तुम्हारा सिंहासन डोलने में वक्त नहीं लगेगा।

भाजपा एक साल में सभी झुग्गियां तोड़ देगी: चुनाव से पहले मैंने दिल्ली के गरीबों और झुग्गीवालों के लिए वीडियो जारी करके कहा था कि अगर भाजपा की सरकार आ गई तो यह एक साल में ही झुग्गियां तोड़ देंगे। इन्होंने 2-3 महीनों में झुग्गियां तोड़कर आपके सिर से छत छीन ली है। इन्होंने गरीबों का घर और रोजगार दोनों छीन लिया है।

कांग्रेस-भाजपा दोनों भाई-बहन हैं: कांग्रेस और भाजपा दोनों भाई-बहन है। 75 साल में इन्होंने कभी भी स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी पर बात नहीं की। ये केवल लूटने का काम करते हैं। दिल्ली की झुग्गियों में 40 लाख लोग रहते हैं, अगर ये इकट्ठे हो गए तो किसी की औकात नहीं है जो आपकी झुग्गी तोड़ने आ जाये।

भाजपा की 10 इंजन की सरकार है: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- भाजपा की 4 इंजन की नहीं, 10 इंजन की सरकार है। हम अच्छी खासी दिल्ली छोड़कर गए थे, 24 घंटे बिजली आती थी, इनकी सरकार में 6-7 घंटे के पावर कट लगते हैं। अब ये कह रहे हैं कि एक साल रुक जाओ, दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली भी बंद कर देंगे।

आतिशी ने कहा- भाजपा चुनाव जीतकर झुग्गियां तोड़ रही

 AAP नेता आतिशी ने कहा- केजरीवाल जी ने चेताया था कि ये आपकी झुग्गियां तोड़ देंगे, अब चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार आपकी झुग्गियां तोड़ रही है। केजरीवाल जी कहते हैं कि गरीबी हटाओं, भाजपा कहती है कि गरीबों को ही हटाओ। ये आपकी झुग्गियां तोड़कर जमीन अपने पूंजीपति मित्रों को देना चाहते हैं लेकिन जब तक AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं में खून का एक भी कतरा बाकी है। हम आपकी झुग्गियों को बचाने के लिए सड़क, कोर्ट, विधानसभा से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment