---Advertisement---

जमशेदपुर और राजनगर मार्ग को जोड़ने वाली खैरकोचा पुलिया हाईवा सहित धंसा

By Tamishree Mukherjee

Updated On:

Follow
जमशेदपुर और राजनगर मार्ग को जोड़ने वाली खैरकोचा पुलिया हाईवा

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर:- सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत खैरकोचा स्थित जमशेदपुर और राजनगर मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया नीचे धंस गया है, पुलिया से गुजर रहा हाईवा अचानक पुल के नीचे धंस गया जिससे राजनगर का जमशेदपुर से संपर्क टूटगया है. घटना सोमवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. घटना सोमवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. बता दे कि पुल के रस्ते से होकर हर दिन हजारों लोग जमशेदपुर नौकरी – पेशा और विद्यार्थी पढ़ाई करने जाते हैं. इस पुल के टूट जाने से अब राजनगर के लोगों का जमशेदपुर से आने जाने का सीधा संपर्क टूट गया है.

घटना के तुरंत बाद हाइवा ड्राईवर फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि हाईवा में पत्थर का डस्ट लोड था जो राजनगर से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. जैसे ही हाईवा राजनगर- जमशेदपुर मार्ग पर स्थित खैरकोचा पुल से गुजर रहा था तभी पुलिया गाड़ी समेत अंदर धंस गया और उसमें समा गया. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment