December 7, 2024 1:28 pm

आदित्यपुर के तटीय इलाकों को खरकई नदी के बाढ़ से बचाने के लिए चंपई से मिले पुरेंद्र

आदित्यपुर के तटीय इलाकों को खरकई नदी

सोशल संवाद/डेस्क: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों को खड़कई नदी के बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए सभी नालों पर स्लुईस गेट एवं नदी के किनारे का इंबैंकमेंट कराने की मांग को लेकर पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आज स्वर्णरेखा आईबी में पूर्व मुख्यमंत्री सह जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपाl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री सह जल संसाधन मंत्री को बतलाया कि खरकई नदी का जल स्तर बढ़ने अथवा बाढ़ आने की स्थिति में आदित्यपुर नगर निगम के तटीय इलाकों यथा- आसंगी, बंतानगर ए बी सी जोन,सालडीह बस्ती, बेलडीह बस्ती इत्यादि में बाढ़ का पानी हजारों घरों में घुस जाता हैl

2008 में आई बाढ़ में तो तटीय इलाकों में काफी क्षति हुई थीl विशेष कर बरसात के दिनों में जब खरकई नदी का जलस्तर बढ़ जाता है तो तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त हो जाता हैl

उन्होंने जल संसाधन मंत्री को यह भी बतलाया कि जल संसाधन विभाग द्वारा भाटिया बस्ती के निकट खरकई नदी के नाले पर स्लुईस गेट और नदी के किनारे एंबेंकमेंट का काम हुआ हैl साथ ही आदित्यपुर नगर निगम द्वारा खरकई नदी के किनारे रोड नंबर -7 के निकट नाले पर स्लुईस गेट एवं एंबेंकमेंट का काम हुआ हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने शेष बचे खड़कई नदी के नालों पर स्लुईस गेट एवं नदी के किनारे इमबैंकमेंट का काम करने का निर्देश विभाग को दिए जाने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री सह जल संसाधन मंत्री चंपई सोरेन से की है, ताकि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को खरकई नदी के बाढ़ से निजात दिलाया जा सकेl

इससे पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं बुके देकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का स्वागत किया गयाl

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, देव प्रकाश,अश्वनी कुमार सिंह, मुकेश गिरी शामिल थेl

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट