October 12, 2024 10:01 am

टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल जोड़ा की छात्रा खुशी श्रीवास्तव 12वी परीक्षा की जिला टॉपर  हुई सम्मानित

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप क्षेत्र स्थित टाटा डी ए भी पब्लिक स्कूल जोड़ा के वार्षिकोत्सव के अवसर पर वर्ष 2023 मे आयोजित 12वी बोर्ड परीक्षा विज्ञान संकाय मे सर्वाधिक अंक 95.20%लाकर केंदूझर जिला टाँपर बनी खुशी श्रीवास्तव को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल भटनागर – चीफ नोवामुंडी टाटा स्टील के हाथो सम्मानित किया गया।

खुशी श्रीवास्तव को जिला टाँपर बनने पर भुवनेश्वर मे क्षेत्रिय निदेशालय डी ए भी संस्थान ओडिशा द्वारा बीते सप्ताह एक कार्यक्रम के दौरान स्मृति चिन्ह एवं शैक्षणिक उत्कृष्ट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था। इसके पूर्व भी खुशी श्रीवास्तव को भुवनेश्वर मे ओडिशा राज्य के स्कुल टाँपरो के साथ एक कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद सह कीट उपाध्यक्ष सौम्या रंजन पटनायक के हाथो “अग्रयोधी” पुरूस्कार 2023से सम्मानित किया गया था।

जोड़ा टाउनशिप की बिटिया खुशी श्रीवास्तव ने टाटा डी ए भी पब्लिक स्कूल जोड़ा  का नाम रौशन करने के साथ साथ अपने माता पिता का का नाम रौशन की जिला टाँपर बने  छात्रा खुशी श्रीवास्तव को समाजसेवी सह पूर्व शिक्षक  केसरी प्रसाद तिवारी, “आसार द्वार फाउंडेशन” के अध्यक्ष विजय महाकुंड ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामन की। खुशी श्रीवास्तव  की 10वी तक की शिक्षा जोड़ा के सेंट टेरेसा स्कूल मे हुई एवं आगे 11वी एवं 12वी की पढ़ाई टाटा डी ए भी पब्लिक स्कूल जोड़ा मे हुई।खुशी श्रीवास्तव के पिता दिलीप श्रीवास्तव त्रिवेणी अर्थ मुर्वस प्रा.लि.मे माइनिंग फोरमैन के रुप मे कार्यरत है,और वर्षों से जोड़ा नगरपालिका क्षेत्र मे रहते  आ रहे है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी