---Advertisement---

 हैदराबाद और कोलकाता के मैच में केकेआर ने मारी बाजी , वैभव अरोड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया

By Nidhi Mishra

Published :

Follow
KKR won the match

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : आईपीएल के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। हैदराबाद के सामने जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य था, लेकिन केकेआर के गेंदबाजों के सामने पूरी टीम 16.4 ओवर में 120 रन बनाकर ढेर हो गई। हैदराबाद की ओर से सर्वाधिक 33 रन की पारी हेनरिक क्लासेन ने खेली। केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़े : IPL 2025 : गुजरात ने आरसीबी को रौंदा

हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। टॉप थ्री बल्लेबाज जिसके दम पर हैदराबाद की टीम नए ब्रांड की क्रिकेट खेलती है वह 9 रन के स्कोर वापस जा चुके थे।

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरी ही गेंद पर हैदराबाद को ट्रैविस हेड के रुप में पहला झटका लगा। हेड 4 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। हैदराबाद का स्कोर अभी 9 रन ही हुआ था कि अभिषेक शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हर्षित राणा ने वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच करवाया। इसी स्कोर पर हैदराबाद को तीसरा झटका लगा जब ईशान किशन 2 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का दूसरा शिकार बने।

कोलकाता के ईडेन गार्डन्स मैदान पर टॉस सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर के लिए बल्लेबाजी करने क्विंटन डीकॉक और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की। केकेआर को दूसरे ही ओवर में क्विंटन डीकॉक के तौर पर पहला झटका लगा। डीकॉक को कमिंस ने 1 रन के निजी स्कोर पर जीशान अंसारी के हाथों कैच कराया। केकेआर के स्कोर में अभी दो रन ही जुड़े थे कि मोहम्मद शमी ने सुनील नरेन को क्लासेन के हाथों कैच करवा दिया।

नरेन 7 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर। अय्यर और अंगकृष ने रन बनाने की गति को धीमा पड़ने नहीं दिया। इस बीच अंगकृष रघुवंशी ने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपनी दूसरी और सीजन की पहली फिफ्टी पूरी की। 50 रन पूरा करते ही अंगकृष कामिंदु मेंडिस की गेंद पर आउट हो गए।

एक वक्त केकेआर का स्कोर 160-170 के करीब नजर आ रहा था, लेकिन रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 41 गेंदों में 91 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर अपनी टीम को 200 तक पहुंचा दिया। वेंकटेश अय्यर 29 गेंद में 60 रन की पारी खेलकर आउट हुए, जबकि रिंकू सिंह ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लेने वाले वैभव अरोड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---